cgnews

कोमाखान में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन — एकता के संकल्प के साथ दौड़ा जनसैलाब

पुलिस प्रशासन के द्वाराआत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

कोमाखान। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देशन एवं महासमुंद जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोमाखान थाना टीम के द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ, जिन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधने का ऐतिहासिक कार्य किया था।कार्यक्रम में थाना प्रभारी नितेश सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। सभी ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारे के साथ एकता की दौड़ लगाई।

थाना प्रभारी श्री सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “रन फॉर यूनिटी केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह हमारे देश की अखंडता, भाईचारे और आपसी सौहार्द का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि इस दौड़ का उद्देश्य सरदार पटेल की उस भावना को नमन करना है, जिसके बल पर भारत आज एक सशक्त और एकजुट राष्ट्र के रूप में खड़ा है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग द्वारा सरदार पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला गया और युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया।सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ ली तथा सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने को साकार करने का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया और एकता दिवस के अवसर पर सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता बनाए रखने का संदेश दिया गया।

कोमाखान स्थित आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में भी पुलिस प्रशासन ने किया कार्यक्रम का आयोजन

इसी परिप्रेक्ष्य में कोमाखान स्थित आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन पुलिस प्रशासन के द्वारा कराया गया ।इस दौरान थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर ने एकता दिवस के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी साथ ही एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण मेंएकता के महत्व को बताया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नितिन जैन, ग्राम के गणमान्य नागरिक अरुण शुक्ला, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि कुमार सिंह ठाकुर, उप सरपंच हिरेन्द्र उपाध्याय, नरेंद्र जैन, गोलू जैन,समीर खान,शशांक श्रीवास, पीयूष जैन,देवेंद्र यादव, कोमाखान थाना टीम से प्रधान आरक्षक भुपेन्द्र चन्द्राकर, मोतीलाल नेताम, आरक्षक देवनाथ देवांगन प्रमोद ध्रुव, कौशल ध्रुव, तरुणी भोई, तिलक साहु , नारायण नायक, करण देवदास, 112 आरक्षक राकेश कोसरिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम के शिक्षक गण, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं,युवा जन तथा बच्चे शामिल रहे ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button