
कुरमातराई–भोथीपार–कुर्रा सिंचाई नहर पार में डब्ल्यू.बी.एम. सड़क निर्माण की स्वीकृति हेतु धमतरी विधायक ओंकार साहू से मिले ग्रामीणजन….
सड़क निर्माण की स्वीकृति हेतु धमतरी विधायक ओंकार साहू से मिले ग्रामीणजन ।

धमतरी । धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुरमातराई, भोथीपार एवं कुर्रा के ग्रामीणों का ने जनपद सदस्य भारती चंद्रहास साहू के साथ आज क्षेत्र के विधायक श्री ओंकार साहू से मुलाकात कर सिंचाई नहर पार मार्ग पर डब्ल्यू.बी.एम. (WBM) सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि कुरमातराई से भोथीपार एवं कुर्रा मार्ग के बीच स्थित छोटी सिंचाई नहर पार क्षेत्र के कुरमातराई एवं भोथीपार , पीपरछेड़ी , कुर्रा , दरगहन गांव के लोगों के लिए आवागमन का प्रमुख मार्ग है। यह मार्ग किसानों द्वारा कृषि कार्यों, माल परिवहन के लिए उपयोग किया जाता है, परंतु नहर पार का हिस्सा मजबूत न होने से बरसात के दिनों में मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब हो जाती है, जिससे आवागमन में भारी असुविधा होती है।विधायक ओंकार साहू ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि यह मार्ग ग्रामीण विकास की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सिंचाई नहर पार डब्ल्यू.बी.एम. सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव बनवाकर संबंधित विभाग को भेजा जाएगा तथा शीघ्र स्वीकृति दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।ग्रामीणों ने विधायक साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं और इस सड़क के निर्माण से किसानों व आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। मौके पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि चंद्रहास , जनपद सदस्य जयंत नेताम , धर्मेंद्र पटेल युवा कांग्रेस , मुकेश साहू , साथ में ग्रामीणजन उपस्थित रहे |

 
					 
				
 
						



 Touch Me
Touch Me
