
रजत महोत्सव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हेतु अल सुबह आमंत्रण देने पहुंचे प्रीतेश गांधी
धमतरी/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ स्थापना के 25वें वर्ष पर रजत जयंती महोत्सव पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न सौगातों के माध्यम से अनुगृहीत करने हेतु 1 नवंबर शनिवार को राजधानी पहुँच रहे हैं।


इसमें आम जनमानस तथा समाज के प्रत्येक वर्गों की भागीदारी उपस्थिति के रूप में सुनिश्चित हो, इसके लिए शहर के सार्वजनिक प्रमुख जगह तथा मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले नागरिकों को आमंत्रित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी पहुँचकर इस अविस्मरणीय क्षण का साक्षी बनने के लिए सभी को आमंत्रित कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश सह कार्यालय मंत्री सुबह-सुबह लोगों के बीच जाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर लोगों को आमंत्रण देने के पश्चात राय जानी। धमतरी के विभिन्न चौक- चौराहों में 30 वर्षों से सुबह-सुबह ठेला लगाकर लोगों को पारिवारिक वातावरण में चाय पिलाने वाली शशि साहू को आमंत्रित करने पर उन्होंने भाव विभोर होकर कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस हम सबके लिए महत्वपूर्ण एवं सौभाग्य का विषय है। दिव्यांग भारत ढीमर मकेश्वर वार्ड निवासी ने आवास योजना सहित दिव्यांगों के लिए किए गए कार्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
इसके साथ ही आमा तालाब चौक अंबेडकर वार्ड में सेवानिवृत्त निरीक्षक एवं पर्यावरण प्रेमी शत्रुघ्न पांडे एवं रिटायर्ड शिक्षक गणेश राव पवार के साथ अनेक लोगों से मिलकर प्रीतेश गांधी ने बताया कि वर्तमान समय में राष्ट्र के विकास तथा विश्व पटल पर भारत को विकसित भारत 2047 के रूप में स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विकासमूलक योजनाओं को कारण बताते हुए सभी से रजत महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आग्रहपूर्वक निवेदन किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, महेंद्र खंडेलवाल, पिंटू यादव पार्षद , कुलेश सोनी पार्षद, राजू गुप्ता, सत्येन्द्र ठाकुर, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

 
					 
				
 
						



 Touch Me
Touch Me
