cgnews

धमतरी राज्य उत्सव के मुख्य अतिथि होंगे कुरूद विधायक अजय चंद्राकर।

राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 2 से 4 नवम्बर तक…

मुख्य अतिथि होंगे विधायक श्री अजय चन्द्राकर….

धमतरी |छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर जिला मुख्यालय धमतरी में 2 से 4 नवम्बर तक भव्य जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा। विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है । कार्यक्रम का आयोजन डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकलव्य खेल परिसर धमतरी में किया जाएगा। तीन दिवसीय समारोह के अंतर्गत राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं एवं विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। प्रतिदिन सायं 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ बाहर से आमंत्रित कलाकार भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी एवं स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जो प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से आम नागरिकों के लिए निःशुल्क अवलोकन हेतु खुले रहेंगे। राज्योत्सव समारोह का उद्देश्य प्रदेश के 25 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना एवं स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।

YOUTUBE
Back to top button