cgnews

विधायक ओंकार साहू ने किया ग्राम सेहराडबरी में नव-निर्मित सामुदायिक कला मंच का लोकार्पण

धमतरी । धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओंकार साहू ने आज ग्राम सेहराडबरी में नव-निर्मित सामुदायिक कला मंच का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं और कलाकारों की भारी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में विधायक ओंकार साहू ने कहा कि “कला, संस्कृति और लोक परंपराएं हमारी पहचान हैं। गांवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें अवसर और मंच की आवश्यकता होती है। यह सामुदायिक कला मंच युवाओं, कलाकारों और सांस्कृतिक समूहों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने और प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम बनेगा।

” उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और समाज में एकता एवं भाईचारे की भावना को मजबूत करने के लिए इस तरह के मंच अत्यंत आवश्यक हैं।विधायक ओंकार साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और उन्होंने स्वयं हमेशा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य किया है। चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली-पानी की सुविधा हो या सांस्कृतिक विकास – हर क्षेत्र में आम जनता की भागीदारी और जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि सेहराडबरी ग्राम में बने इस कला मंच का उपयोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाट्य प्रस्तुतियों, उत्सवों और सामाजिक आयोजनों के लिए किया जाएगा, जिससे गांव की सांस्कृतिक पहचान और अधिक मजबूत होगी।ग्रामीणों ने विधायक श्री साहू का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस मंच के निर्माण से गांव के युवाओं को नई दिशा मिलेगी और सांस्कृतिक परंपराएं नई पीढ़ी तक जीवित रहेंगी।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी साहू , जनपद प्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। समारोह के अंत में विधायक ओंकार साहू ने क्षेत्रवासियों से मिलकर संवाद किया और गांव के आगे के विकास कार्यों के लिए सुझाव भी प्राप्त किए।

YOUTUBE
Back to top button