cgnews

धमतरी जिला की बालिकाओं को निःशुल्क ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रशिक्षण – किक्रेट संघ सचिव अजय बाबर

धमतरी जिला की बालिकाओं को निःशुल्क ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रशिक्षण किक्रेट संघ सचिव अजय बाबर

धमतरी/छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ राज्य में पुरूष क्रिकेट के अलावा महिला क्रिकेट खेलने वाली प्रतिभाशाली बालिकाओं को उचित मंच प्रदान किया जा रहा है।

छत्तीसगढ की महिला क्रिकेट टीम निरन्तर देश के विभिन्न स्थानों पर राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच खेल रही है । इस महिला टीम में बस्तर एवं सरगुजा के अंदरूनी क्षेत्रों की प्रतिभावान बालिकाऐं छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व कर रही हैं । धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय बाबर ने बताया कि धमतरी जिला क्रिकेट संघ के प्रयासों से, पी.जी.कॉलेज धमतरी के क्रिकेट स्टेडियम में सक्षम कोच के माध्यम से विगत २ वर्षों से प्रशिक्षण निरन्तर प्रारंभ है । 10 से 16 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 80 बालक रोजाना प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । इन बालकों को, छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संध द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रदर्शन के आधार पर जिला की क्रिकेट टीम में चयन किया जाता है । ततपश्चात प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा राज्य स्तरीय टीम में चयन किया जाता है । विगत दिवस धमतरी जिला क्रिकेट संघ की आम-सभा में लिये गए निर्णय अनुसार जिला धमतरी की प्रतिभावान महिला क्रिकेट खिलाडियों को उचित प्रशिक्षण व उनकी प्रतिभा को तराशने के कार्य को प्राथमिकता देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है । निर्णय अनुसार धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा धमतरी जिला में महिला क्रिकेट को बढावा देने हेतु धमतरी जिला में निवासरत तथा ड्यूज बॉल क्रिकेट में रूचि रखने वाली 12 से 18 वर्षीय बालिकाओं को निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण प्रदान कराने तथा प्रतिभावान खिलाडी को क्रिकेट खेलने में उपयोगी सामग्री निशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया है । अजय बाबर सचिव, धमतरी जिला क्रिकेट संघ, ने धमतरी जिला की समस्त महिला क्रिकेट खिलाडियों तथा विभिन्न स्कूलों में पदस्थ खेल प्रशिक्षकों से, धमतरी जिला क्रिकेट संघ, पी.जी.कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में सम्पर्क कर अविलम्ब पंजीयन कराने की अपील की है ।

YOUTUBE
Back to top button