cgnews

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ओंकार साहू

धमतरी । धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ओंकार साहू आज भिलाई स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर आयोजित गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पूजा कार्यक्रम में परंपरागत विधि से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गई। विधायक ओंकार साहू ने भगवान श्रीकृष्ण से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि “गोवर्धन पूजा हमें प्रकृति, गौ-सेवा और सहयोग की भावना से जोड़ती है। यह त्यौहार समाज में एकता और सेवा की प्रेरणा देता है।”

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश की भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं — जैसे बिजली बिल हाफ योजना और गोधन न्याय योजना — को बंद कर जनता के हितों पर आघात पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय आम जनता को राहत मिली थी, किसान और गौपालक सशक्त हुए थे, लेकिन अब व्यापार और अर्थव्यवस्था दोनों ही मंदी के दौर से गुजर रहे हैं।

विधायक ओंकार साहू ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने “गांव, गौ, किसान और संस्कृति” के संरक्षण को प्राथमिकता दी थी। आज जब इन योजनाओं को बंद किया जा रहा है, तब कांग्रेसजन जनता की आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

पूजा उपरांत विधायक श्री साहू एवं उपस्थित जनों ने अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया और प्रदेश की उन्नति की मंगलकामना की।

YOUTUBE
Back to top button