
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने सौवें स्थापना दिवस पर विजयादशमी उत्सव मना कर घर घर जगा रहा हैं राष्ट्रभक्ति की अलख
नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि की राष्ट्र भावना से प्रेरित स्वयंसेवकों का पथ संचलन
सर्व गुजराती समाज प्रदेशाध्यक्ष प्रीतेश गांधी भी हुए पथ संचलन में शामिल हुए ।


मां भारती के लिए समर्पित विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था की शताब्दी यात्रा राष्ट्र सेवा एवं देशभक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण -:मोहन साहू
धमतरी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 को होने के बाद आज देशभर में शताब्दी वर्ष के रूप में लाखों स्वयंसेवकों का पथ संचलन एवं विजयादशमी उत्सव सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी तारतम्य में बठेना बस्ती एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के स्वयंसेवकों द्वारा सुबह वार्ड के विभिन्न गलियों में पथ संचलन करते हुए राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने के लिए देशभक्ति गीत गाते हुए मां भारती के सपूतों का कदमताल लोगों के लिए राष्ट्र निर्माण एवं देशभक्ति की सीख दे रहा था,पथ संचलन के पश्चात बौद्धिक व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में मोहनलाल साहू प्रांत सह सेवा प्रमुख एवं अध्यक्षता श्यामलाल नेताम पार्षद द्वारा किया गया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मोहनलाल साहू ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अविरल शताब्दी यात्रा मां भारती के लिए निष्ठा, त्याग ,बलिदान एवं समर्पण की साक्षात गाथा कहता है। सेवा के इस परम उद्देश्य में समाहित पंचनिष्ठा का विषय वर्तमान समय में समाज को जो चुनौती दे रहा है समग्र समस्याओं से निजात दिलाने का एक सबसे बड़ा सार्थक माध्यम है, राष्ट्र सेवा के लिए संघ की शाखा से निकलने वाला स्वयंसेवक हजारों की भीड़ में अलग से पहचान बनाकर मां भारती के सच्चे सेवक के रूप में अपने को समर्पित करते हुए राष्ट्र रक्षा तथा देशभक्ति की मजबूत नींव बन जाता है और यहीं से राष्ट्र के सामने आंख उठाने वाले हमारे शत्रु सहित विघ्नसंतोषी तत्वों के लिए मुंहतोड़ जवाब देने के लिए राष्ट्र भक्तों की श्रृंखला खड़ी कर रहीं हैं। इसके लिए श्री साहू सभी उपस्थितजनों से आह्वान किये कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों सहित उनके उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संघ की शाखा में आकर राष्ट्र कर्तव्य का सभी निर्वाह करें। उक्त अवसर पर उपस्थित जनों में प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री भाजपा प्रीतेश गांधी, राजेंद्र शर्मा, नगर सहसंघचालक महेश शर्मा,राजकुमार क्षत्रिय, नारायण सिन्हा,भारती साहू पार्षद,महावीर सिन्हा, गीतेन्द्र साहु,कमल किशोर सिन्हा, हर्ष, राजेन्द्र पटेल,शेखर सिन्हा,ननकू महराज,सोमन साहू, आशीष यादव,खेम साहू, पुष्पेन्द्र साहू,तोमेश साहू, ललित साहू,संतोष साहू, आशीष साहू उपस्थित रहें।
