cgnews

प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल ठाकुर अधिमान्यता समिति रायपुर संभाग के बने सदस्य

प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल ठाकुर अधिमान्यता समिति रायपुर संभाग के सदस्य बने

धमतरी। प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय संभागीय अधिमान्यता समिति का गठन कर इसे राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है। धमतरी पत्रकारिता जगत के लिए यह खुशी का अवसर है, क्योंकि समिति प्रेस क्लब धमतरी के अध्यक्ष विशाल ठाकुर को रायपुर के सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है।

ज्ञात हो कि वरिष्ठ पत्रकार विशाल ठाकुर अपने निष्पक्ष दृष्टिकोण, मिलनसार व्यक्तित्व और जनहित की लेखनी के लिए जाने जाते हैं। धमतरी जिले में उनका नाम भरोसे और सहयोग का प्रतीक माना जाता है। उनके सदस्य बनने से धमतरी सहित संभाग के पत्रकारों की अधिमान्यता प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और सुगमता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।अपनी नियुक्ति पर विशाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री ठाकुर की इस नियुक्ति पर अनेक शुभचिंतको, जनप्रतिनिधिगण उद्योगपति, व्यापारी वर्ग , ठेकेदारगण,युवा नेताओ और पत्रकारों ने बधाई देकर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से प्रेस क्लब के महासंरक्षक सुधीर गुप्ता,संरक्षक मेघराज ठाकुर,दीप शर्मा,महासचिव विक्रांत शर्मा, उपाध्यक्ष,उमेश सिंह वशिष्ट,कमलेश पांडे,कोषाध्यक्ष- नरेश श्रोती,सचिव – राज सोनवानी ,सह-सचिव- संतोष सोनकर ,संगठन सचिव- सत्येन्द्र शर्मा,विशेष सलाहकार,सुभाष साहेब,जुनेद रिजवी,विशेष आमंत्रित सदस्य,दीपनारायण शर्मा , राजू देवांगन, दिलीप देवांगन ,मीडिया प्रभारी- बसंत सचदेवा,कीडा प्रभारी- मोईन खान,दिनेश देवांगन,सांस्कृतिक प्रभारी- यशवंत साहू,लोकेश साहू,कार्यालय प्रभारी- रामकृष्ण ठाकुर,सदस्य,सुनील शर्मा मो.शाह अहमद ,चंद्रकांत साहू ,पवन साहू , माधवेन्द्र हिरवानी सहित देवेन्द्र युवराज,दीपक साहू, मिश्रा,अवधेश पांडे, मुस्तफा दाऊदी, कृष्णा राव जगताप,लोकेश करैत,पूनम शुक्ला,दुर्गेश साहू,रितेश यादव एवं शिरोमणि राव घोरपड़े आदि पत्रकार शामिल हैं।वहीं वरिष्ठ पत्रकार विशाल ठाकुर ने अपनी नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।

YOUTUBE
Back to top button