cgnews

डिग्री नहीं, कौशल है असली सफलता की कुंजी संपत अग्रवाल

पिथौरा – उजाला पैलेस में शिवा आई टी आई के दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरर्षोत्तम घृतलहरे विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मांनद पटेल जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी सिंहा श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी भाजपा नेता सीताराम सिंहा विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडे सरपंच कमली बसंत ने माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि के आसंदी से विधायक संपत अग्रवाल ने क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास की राह पर आगे बढ़ाने वाले प्रतिष्ठित शिवा प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Shiva Pvt. Industrial Training Institute) का 6वां कोपा (COPA) दीक्षांत समारोह में शामिल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि आज का दिन आप सभी होनहार विद्यार्थियों के जीवन का एक मील का पत्थर है। आपने मेहनत और लगन से प्रशिक्षण प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है। मेरा मानना है कि केवल डिग्री हासिल करना ही सफलता नहीं है, बल्कि उस ज्ञान और कौशल का उपयोग राष्ट्र निर्माण और अपने परिवार के उत्थान में करना ही सच्ची उपलब्धि है।

आज का युग प्रतिस्पर्धा का है और तकनीकी कौशल की मांग लगातार बढ़ रही है। आप सभी युवाओं में अपार क्षमता है, बस उस क्षमता को सही दिशा देने की जरूरत है।कार्यक्रम के विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल व श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने भी दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रो को बधाई देते हुवे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण डायरेक्टर एल के शर्मा ने दिया एवं आभार प्रदर्शन योगेश्वर डड़सेना ने दिया कार्यक्रम का संचालन एफ़ ए नंद ने किया।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button