
मुख्यमंत्री ने की धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा के कार्यों की सराहना…..
धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के कार्यों की सराहना किए मुख्यमंत्री ने।कलेक्टर्स 2025 कांफ्रेंस आयोजित हुआ ।धमतरी / मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को कलेक्टर्स 2025 कांफ्रेंस आयोजित था। जिसमें सुशासन पारदर्शिता और जनहित के नए मानक स्थापित किए गए।जब बैठक में सभी जिले के कलेक्टर के सामने धमतरी कलेक्टर की सराहनाप्रदेश के जिले भर से सारे कलेक्टर की उपस्थिति में धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के किए गए धमतरी जिले में कार्यों की सराहना करते उनके पीठ थपथपाए कलेक्टर मिश्रा के विशेष पिछड़ी जनजातियों के ग्राम विकास कार्यों में धमतरी द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना प्रशंसा मुख्यमंत्री ने सभी के सामने करते हुए सभी जिले के कलेक्टर को धमतरी कलेक्टर से प्रेणा लेने की भी सलाह दी गई बैठक में मुख्य सचिव विकास शील सहित विभागी सचिव संभागीय आयुक्त समेत सभी जिले के कलेक्टर उपस्थित थे।धमतरी में सरलता और विनम्रता से सुनते है सबकी बात धमतरी कलेक्टर।धमतरी कलेक्टर की सराहना धमतरी के लोग भी करते नहीं थकते उनकी जो सरलता है और विनम्रता के साथ जो लोग फरियाद लेकर उनके पास पहुंचते है । उनको गंभीरता से सुनकर हल करने का पूरा प्रयास किया जाता है। बहुत कम कलेक्टर ऐसे होते है। जो सभी को महत्व दे ऐसे में धमतरी कलेक्टर की पहचान अलग ही वो सबको महत्व देकर बातों को गंभीरता से सुनकर उनकी समस्या से रूबरू होकर हल करते है।
