
भ्रष्टाचार का गढ़ बन रहा धमतरी नगर निगम। द हॉकर न्यूज जिला ब्युरो विक्रांत शर्मा ने पूछा सीधे सवाल।
द हॉकर न्यूज जिला प्रमुख विक्रांत शर्मा ने पूछा सीधे सवाल।
नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ,उप नेताप्रतिपक्ष विशु देवांगन ,वरिष्ठ पार्षद योगेश लाल से सीधे सवाल…
धमतरी । नगर निगम धमतरी में इन दिनों मानो ग्रहण सा लग गया है। आए दिन कोई न कोई मामले का उजागर सामने आ रहा है। इन मुद्दों को लेकर तीनों जनप्रतिनिधियों से सवाल जवाब किए गए।धरातल पर विकास नहीं सत्ता पक्ष को आगे घेरने बनेगी रणनीतिनेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर।नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर से जब सवाल पूछा गया। तो उन्होंने कहा कि रिक्शा खरीदी में भी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया है। साथ ही जब से नगर निगम में बैठे है तब से लेकर आज तक सिर्फ हवा में बाते हो रहा। है। 25 हजार वाला मामला को लेकर भी कहे कि इस विषय में ज्ञापन दिया गया है।
अगर ठोस कार्यवाही नहीं हुआ तो आगे की लड़ाई के लिए हम सब ठोस कदम उठाएंगे। कथनी और करनी में अंतर है। सत्ता पक्ष निगम का उपनेता प्रतिपक्ष ।
विशु देवांगन सोरिद वार्ड से प्रथम बार पार्षद निर्वाचित हुए उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन का कहना है। ये जितने बाते कह रहे है वो धरातल में कुछ दिखाई नहीं दे रहा। हम जब मुद्दा उठा रहे तो हमारे खिलाफ एफ आई आर कराकर डरा रहे ।
श्री देवांगन ने आगे कहा हम डरने वाले नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के लिए लड़ते रहेंगे।कांग्रेस वार्ड में काम नहीं हुआ तोआगे बड़े आंदोलन की चेतावनी। वरिष्ठपार्षद योगेश लालरिसाई पारा पश्चिम वार्ड के तीन बार के वरिष्ठ पार्षद एवम कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री योगेश लाल के आक्रामक रूप पहले भी विकास को लेकर देखा गया है।
आज उनका कहना है। की अगर सत्ता पक्ष शहर विकास में जनहित में कोई काम करेगा तो हम सब साथ है। लेकिन वर्तमान में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा। जिस तरह भाजपा के वार्ड में विकास हो रहा उसी तरह कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में भी होना चाहिए सबको बराबर का महत्व मिले।
