
आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष के ऊपर लगाए निष्क्रियता के आरोपकार्यों से कोसों दूर – नेता प्रतिपक्ष ऋषभ ठाकुर
धमतरी । नगर पंचायत आमदी के नेता प्रतिपक्ष ऋषभ ठाकुर ने कहा कि आमदी नगर पंचायत का अध्यक्ष ज्योति साहू निष्क्रिय है वे भ्रष्टाचार पर मौन रहकर सिर्फ भेदभाव पूर्ण , बयान बाजी तक सीमित है उन्हें नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए 8 माह हो गए हैं तब से नगर पंचायत आमदी में एक भी विकास कार्य नहीं लायें है वे विकास कार्य लाने में कोषों दूर हैं ।

नगर पंचायत आमदी में जो भी विकास कार्य हुए वो हमारे क्षेत्र के विकास पुरुष विधायक ओंकार साहू जी द्वारा अपने विधायक निधि और अन्य विभागों से करवाए गए है | विधायक ओंकार साहू जब पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में उस समय के तत्कालिन मंडी अध्यक्ष थे तब उन्होंने नगर पंचायत आमदी के मंडी पहुंच मार्ग , नवीन कॉलेज भवन आमदी , स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्वीकृति दिलायी जो आज नगर के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा हैं गांव व क्षेत्र के बच्चे पढ़ लिखकर उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे हैं |
जिससे आमदी नगर स्वरूप बदल रहा हैं इस तरह उनके योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है | नेता प्रतिपक्ष ऋषभ ठाकुर ने कहा कि विधायक ओंकार साहू ने हमेशा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी है। हालही में उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री डॉ. अरुण साव से मुलाकात कर बजट में शामिल धमतरी शहर फोर लाइन सड़कों की स्वीकृति व आमदी नगर पंचायत में गौरव पथ निर्माण , गौरा सारा तालाब का सौंदर्यीकरण वार्ड क्रमांक-15 , भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन , वार्ड क्रमांक – 14 में नया तालाब का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण , पुष्प वाटिका सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक – 15 , शिव तालाब सौंदर्यीकरण वार्ड क्रमांक 12 सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख सड़कों और अन्य विकास कार्यों से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की है | अभी हालही में विधायक ओंकार साहू ने वार्ड 12 में 10 लाख का सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक -15 के मुक्तिधाम में आहता निर्माण , वार्ड क्रमांक – 3 में राशन दुकान के पास शेड निर्माण की घोषणा की है इन सभी मांगों जल्द ही प्रशासनिक स्वीकृति मिल जाएगी | नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद चितेंद्र साहू ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि अध्यक्ष केवल बयानबाज़ी और कमीशन तक सीमित हैं, जबकि वास्तविक विकास कार्य विधायक ओंकार साहू की पहल, प्रयास और प्रतिबद्धता से ही नगर में संभव हो रहे हैं।पार्षद पारसमणि साहू ने कहा कि वार्ड क्रमांक – 15 व वार्ड क्रमांक – 3 के गौठान में गौ माता के संरक्षण के लिए जो शेड निर्माण हुआ है वह विधायक निधि से विधायक ओंकार साहू के पहल से बना हुआ है जो गौ माता के सेवा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गौ संरक्षण के सपनों को साकार रूप देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है | पार्षद वार्ड क्रमांक 3 ललिता पटेल ने कहा विधायक महोदय ने आमदी नगर में गौरव पथ निर्माण के लिए बजट में स्वीकृति दिलायी है वह निश्चित अच्छी पहल है आगे इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी आमदी नगर को बहुत जल्दी मिलने वाली है , इस तरह “विधायक जी सदैव जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दें रहे है और आमदी व क्षेत्र के सतत विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं। इसलिए उन्हें लोग क्षेत्र का विकास पुरुष कहने लगे है।”
