cgnews

छत्तीसगढ़ राज्य विकास के पथ पर अग्रसर :- मीना साहू

स्वच्छता के प्रति व्यवहार में परिवर्तन लाने की अपील डॉ अनंत दीक्षित

धमतरी । छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के पश्चात शासन द्वारा ग्रामों के विकास के साथ कृषकों को प्रत्येक प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने व समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, फलस्वरुप राज्य विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। कृषकों को धान के अतिरिक्त उन्हारी फसले भी लेना चाहिए। उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत धमतरी के सहकारिता विभाग के सभापति श्रीमती मीना डेमू साहू ने व्यक्त किये। उक्त कार्यक्रम जिला सहकारी संघ धमतरी द्वारा विकासखंड मगरलोड के अंतर्गत पैक्स भेंड्री में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना वर्ष 2025 के रजत जयंती वर्ष के साथ ही सहकार से समृद्धि विषय पर एकदिवासीय संगोष्ठी 10 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्याम साहू पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड ने कहा कि विकास के अभाव में पहले मगरलोड को काला पानी के नाम से जाना जाता था। पहले किसान ऋण जाल में फंसे थे। इस क्षेत्र के लोग बारिश में पहले नाव से यात्रा करते थे। धान पर निर्भरता को घटाना समृद्धि का मार्ग है। विशिष्ट अतिथि प्रीत देवांगन पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत भेंड्री ने कहा कि डिजिटल लेन देन ने किसानों की सुविधा को बढ़ाया है, परेशानियां कम हुई है तथा क्रय शक्ति में वृद्धि हुई हैं। डेमू साहू ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहकारी समितियो के खोलने का निर्णय स्वागत योग्य है। ब्याज मुक्त ऋण तथा सस्ती खाद सहकारिता की प्रमुख उपलब्धि है। प्रवक्ता डॉक्टर ए एन दीक्षित ने स्वच्छता के मंत्र को जीवन में अपनाने हेतु स्वच्छता के प्रति व्यवहार में परिवर्तन लाने अपील के साथ ही सहकार से समृद्धि तथा छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में पैक्स भेंड्री के प्राधिकृत अधिकारी हेमंत कुमार साहू, चेतन लाल साहू पूर्व संचालक जिला सहकारी संघ धमतरी, सुश्री डामेश्वरी यादव पूर्व जनपद सदस्य, हेमलता देवांगन अध्यक्ष महिला मोर्चा मेघा मंडल, छबिलाल साहू अधिवक्ता, कार्तिक राम साहू पैक्स प्रबंधक भेंड्री, जिला सहकारी संघ के प्राधिकृत अधिकारी सीपी साहू सहित बड़ी संख्या में कृषक व सहकारी क्षेत्र से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संघ प्रबंधक ए पी गुप्ता तथा आभार प्रदर्शन पैक्स भेंड्री के प्राधिकृत अधिकारी हेमंत कुमार साहू ने किया।

YOUTUBE
Back to top button