
पथ संचलन : “संघ का उद्देश्य व्यक्ति, परिवार, समाज और देश निर्माण है” — डॉ. पूर्णेंदु सक्सैना
धमतरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन सम्पन्न

धमतरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर गोकुलपुर बस्ती में विजयदशमी उत्सव और पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम एकलव्य खेल मैदान में दोपहर 1 बजे प्रारंभ हुआ। दोपहर 2:30 बजे सभी स्वयंसेवक एकत्रित हुए और प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया।पथ संचलन खेल मैदान से प्रारंभ होकर रामबाग, रामपुर वार्ड, संतोषी मंदिर, भटगांव चौक, गोकुलपुर चौक, करमां माता चौक होते हुए ब्रह्म चौक पहुंचकर पुनः खेल मैदान में समापन हुआ। कार्यक्रम स्थल पर स्वयंसेवकों ने दंड चलन और योग-आसन का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ. पूर्णेंदु सक्सैना, डायरेक्टर वी वाय हॉस्पिटल रायपुर एवं क्षेत्र संघ चालक, ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्देश्य व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण और देश निर्माण है। उन्होंने कहा कि जाति, भाषा, क्षेत्र, रंगभेद और सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर देश और समाज के लिए कार्य करना आवश्यक है।डॉ. सक्सैना ने कहा कि “कोई आएगा, कोई करेगा” जैसी मानसिकता को त्यागकर हमें स्वयं देश सेवा में आगे आना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज के सभी अंगों में जागरूकता लाने और अपनी निष्ठा बनाए रखने का संदेश दिया।मुख्य अतिथि शिव नेताम, जिला कोषाध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोड समाज ने कहा कि देशभक्ति सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रमण को विफल करने के लिए सभी देशवासियों में एकता आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से देशहित में कार्य करने और समाज में एकता बनाए रखने का आग्रह किया।कार्यक्रम में जिला संघचालक श्याम अग्रवाल, नगर संघचालक रामलखन गजेंद्र, विभाग सहकार्यवाह घनश्याम साहू, नगर सहसंघचालक महेश शर्मा, नगर कार्यवाह मोहित साहू सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत और अमृत वचन के साथ हुआ। उपस्थित सभी ने भारतीय संस्कृति और समाज सेवा के महत्व को रेखांकित किया। डॉ. सक्सैना ने कहा कि परिवार मजबूत होगा तो समाज मजबूत होगा और समाज मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।इस अवसर पर विंध्यवासिनी प्रभात शाखा के गोकुलपुर, रामपुर, रुद्री और नयापारा के लगभग 100 से अधिक स्वयंसेवक तथा सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में शिवाजी साहू, प्रताप राव, विनोद राव, नोहर देवांगन, विजय ठाकुर, गौरव मगर, धर्मेंद्र सिन्हा, शिरोमणि घोरपडे, सुबोध राठी, शशि पवार, दीपेंद्र साहू, रोहिताश मिश्रा, विजय साहू, पवन गजपाल, विनय जैन, कुशल लोढ़ा, हेमराज सोनी, दिनेश पटवा, प्रकाश सिन्हा, राहुल चोपड़ा, चंद्रकला पटेल, संगीता जगताप, बिथिका विश्वास, चेतना रणसिंह, रितिका यादव, गायत्री सोनी, रूपेंद्र साहू, उत्तर साहू, मनोज साहू, शंकर साहू, पिंकू जागेंद्र साहू, राकेश साहू, राकेश जाधव, धरमसिंह साहू, हरलाल साहू, शैलेश चंद्राकर, उमेश बशिष्ट सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।बाल स्वयंसेवक कान्हा राठी, कुश राठी और अयांश सिंह बशिष्ट ने उत्सव में सहभागिता कर कार्यक्रम में उल्लास और उत्साह का संचार किया।
