cgnews

धमतरी में यूनिपोल लगाने की योजना जन सुरक्षा और शहर की सुंदरता से खिलवाड़ – उदित साहू

धमतरी | धमतरी युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उदित साहू ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर में 25 यूनिपोल (बड़े होर्डिंग) लगाने की योजना पूरी तरह से जनविरोधी और अव्यवहारिक निर्णय है। निगम इसे राजस्व बढ़ाने का साधन बता रहा है, परंतु वास्तविकता में यह योजना शहर की सुंदरता, सुरक्षा और पर्यावरण — तीनों के लिए गंभीर खतरा है।शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाने वाले ये विशाल यूनिपोल दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। तेज़ हवा या बारिश के समय इन ढाँचों के गिरने से जनहानि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।इसके अलावा, इन पर लगने वाली चमकदार लाइटें और विज्ञापन वाहन चालकों का ध्यान भटकाते हैं और ट्रैफिक सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करते हैं।

विज्ञापन कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए शहर की भूमि और आकाश रेखा (skyline) को बेच देना जनता के साथ अन्याय है। निगम को हर साल मिलने वाले 59 लाख रुपये के बदले शहर को अराजकता, दृश्य प्रदूषण और सुरक्षा जोखिम मिलेंगे।

YOUTUBE
Back to top button