
सिख समाज का बलिदान,त्याग, समर्पण और राष्ट्र रक्षा , देशभक्ति का है गौरवशाली इतिहास -: प्रीतेश गांधी
शहीदी शताब्दी यात्रा का भाजपा ने मत्था टेककर किया स्वागत, की गई पुष्प वर्षा
धमतरी-: गुरु तेग बहादुर जो कि सिख समाज के नौवें गुरु है उनके 350 वें शहीदी शताब्दी वर्ष पर सिख समाज द्वारा त्याग, बलिदान तथा धर्म की रक्षा को जन-जन तक पहुंचा कर आने वाली पीढ़ी को समग्र राष्ट्र भक्ति के साथ जोड़कर मां भारती के सच्चे सपूत के रूप में तैयार करने हेतु शहीदी यात्रा का आगाज किया गया है जो की धमतरी में धर्ममय आध्यात्मिक वातावरण में जब प्रवेश किया तो चारों तरफ गगनभेदी नारे लग रहे थे इस यात्रा में शामिल मातृशक्ति ने भी भजन कीर्तन के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित की रास्ते में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत सम्मान करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर पुष्प वर्षा की जिससे वातावरण ऐसा लग रहा था ,राष्ट्रभक्ति देश की सेवा की भावना का संचार संगीत की धुन में समाहित है।

इस पवित्र अवसर पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने कहा है कि बलिदानों के त्याग समर्पण तथा राष्ट्र रक्षा के गौरवशाली इतिहास से सिख समाज भरा हुआ है और इसी के कारण ही आज हम सब मां भारती तथा हमारे धार्मिक मान्यताओं को सुरक्षित करते हुए संरक्षित कर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता का संदेश यह यात्रा दे रही है जिसमें सभी धर्म वर्ग संप्रदाय को शामिल होने का आग्रह उनके द्वारा किया गया है।उक्त अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, महेंद्र खंडेलवाल, भाजपा आमदी मंडल के अध्यक्ष विनय जैन, पार्षद गण, पिंटू यादव, कुलेश सोनी, संजय देवांगन ,नंदू लोधी, आयुष दीवान,विशाल त्रिवेदी, नीतू त्रिवेदी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
