
विधायक ओंकार साहू ने किया कमलवंशी कंवर समाज भवन के पास छाती में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन
धमतरी। धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओंकार साहू ने आज ग्राम छाती में विधायक निधि से स्वीकृत कमलवंशी कंवर समाज भवन में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उपस्थित समाजजनों के उत्साह और विश्वास से अभिभूत होकर विधायक साहू ने कहा कि समाज की एकता और सहभागिता ही विकास की सच्ची प्रेरणा शक्ति है।




उन्होंने कहा कि समाज भवन केवल एक इमारत नहीं होती, बल्कि यह समाज की संस्कृति, परंपरा और सामूहिक पहचान का प्रतीक होती है। इस भवन में शेड निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद समाज के आयोजन, बैठकें और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम और भी सुगमता से संपन्न होंगे। उन्होंने कहा कि यह मांग समाजजनों की ओर से लंबे समय से की जा रही थीं |
विधायक साहू ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर समाज और वर्ग को साथ लेकर चलना ही उनकी प्राथमिकता है। विधायक निधि से क्षेत्र के गाँवों में जरूरत के अनुरूप निर्माण कार्य, जन सुविधा , शैक्षणिक, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थानों के विकास कार्यों को निरंतर गति दी जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि समाज की जो भी आवश्यकताएँ हैं, उन्हें क्रमवार पूरा किया जाएगा।
विधायक साहू ने कहा कि हमारे समाजों की प्रगति ही समग्र विकास की नींव है। जब हर समाज, हर वर्ग सशक्त होगा, तभी हमारा क्षेत्र और प्रदेश मजबूत बनेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से एकजुट होकर आगे बढ़ने और सामाजिक समरसता को बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर समाज के धमतरी विधायक ओंकार साहू , ओंकुमार कंवर शिव चंद्राकर , राजेश यादव , गोविंद कंवर, जीवन लाल कंवर , भूपेंद्र साहू , पवन बघेल , मोहन ध्रुव , भोज लहरें , ईशन नागरची , अशोक कंवर , चूरामन कंवर , श्याम रतन कंवर , जगमोहन कंवर , पद्मिनी साहू , माधुरी साहू , टेमीन कंवर , दामिनी कंवर, जागेश्वरी ध्रुव , तुलेश ध्रुव , परस सोनवानी , पंचायत पदाधिकारी, वरिष्ठजन , जनप्रतिनिधि, युवा वर्ग एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाजजनों ने विधायक ओंकार साहू का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
