cgnews

पारंपरिक मान्यता,है सुआ नृत्य गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत है – प्रीतेश गांधी

धमतरी । दीपावली से पहले पड़की चिड़िया को साक्षी रखते हुए खुशहाली से घर-घर एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों में पहुंचकर गांव से शहर आकर आज भी सुआ नृत्य की परंपरा को माताओं ने जीवंत रखा है जो की अद्भुत, अलौकिक, अद्वितीय तथा आनंदमय क्षण निर्मित करता है।

भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी के संस्थान में दरगहन गांव से आस्था व श्रद्धा के साथ जब पड़की की जीवंत पारंपरिक मान्यता एवं प्रथा सुआ नृत्य को आगे बढ़ाया गया तो वातावरण भक्तिमय हो गया था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने स्वयं को ऐसे पवित्र अवसर से जोड़ते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की पारंपरिक मान्यताएं सुआ नृत्य ही हमारी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत है, जो राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें विशिष्ट पहचान देते हुए औरों से अलग करती है इसे बनाकर रखते हुए आगे बढ़ाना हम सब का नैतिक धर्म है जिसके लिए विशेष कर युवा पीढी भी आगे आ रही है।

YOUTUBE
Back to top button