
आहिस्ते आहिस्ते बेनकाब हो रहे चहरे निगम की काना फूसी बाजारों तक।
कमीशन खोरी और हिस्सेदारी को लेकर मामला गरम।
धमतरी । नगर निगम धमतरी में आए दिन कुछ न कुछ चटपटे मामले की खबर निगम से बाजार तक पहुंचने में देर नहीं लगता । चुनाव का खर्चा कहां से निकाले महोदय । कुछ पार्षदों का स्पष्ट कहना है कि हम चुनाव में काफी खर्च किए है। अब आप ही बताओ महोदय न खाऊंगा न खाने दूंगा कब तक चलते रहेगा कुछ पिटारा कमीशन का खोलो हमारे लिए भी ताकि शहर एवम वार्ड के साथ साथ हमारा भी विकास होते रहे।कमरे के बाहर से जब निकला कमिशन खोरी का मामला।बंद कमरे के बाहर निकलते ही काना फूसी की खबरें फैलते ही राजनीतिक अखाड़ा चालू होने की खबर भी कानू तक सुनाई देने लग गया है । हालांकि अखाड़ा तो उस वक्त भी चालू हो गया था जब कमीशन खोरी और हिस्से दारी से दूर हटते रहे तभी आक्रोश का गुब्बारा फूटने लगा । तब कही जाकर मामला पटरी में बैठा और न खाऊंगा न खाने दूंगा का सारा वादा धरा धरा रह गया और कमरे से निकलते ही मुस्कान भरे चेहरे खिले खिले दिखे।आहिस्ते आहिस्ते बेनकाब हो रहे चहरे निगम के कुछ पार्षदों के आहिस्तेआहिस्ते बेनकाब हो रहे चहरे का तात्पर्य ये है कि पार्षदों को पहले दिन से ही महापौर ने सभी पार्षदों एम आई सी से स्पष्ट कह दिया था कि कमीशन खोरी और लेन देन की खबर महापौर तक पहुंचेगा तो सीधे कार्यवाही के लिए तैयार रहे। इसी डर से मू नही खुल रहा था लेकिन अब वर्तमान में निगम में कमीशन खोरी और लेन देन की चर्चाएं की पोल खुल खुल गया । और इस मामले से बच रहे जनप्रतिनिधि।मैडम जी के चर्चाएं कमरे से बाहर तकये पब्लिक है सब जानती है कहते है कि गीत भी कभी कभी सच्चाई को बया करते है और सच भी साबित होता है। इसलिए सब लेन देन की खबरें कमरे से बाहर निकल ही जाता है। खैर न डर है न भया हमको क्या।
