
धीरेन्द्र शास्त्री धमतरी पहुंचकर मां अंगारमोती का लिया आशीर्वाद
धमतरी । बागेश्वर धाम के प्रख्यात प्रसिद्ध बाला जी भगवान के कृपा पात्र पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बाला जी सरकार का आगमन आज सुबह धमतरी की आराध्य मां अंगार मोती धाम में हुआ उन्होंने मां अंगार मोती के पूजा अर्चना करने के पश्चात कांकेर के लिए रवाना हुए ।




रायपुर में शास्त्री जी के धार्मिक कार्यकम आयोजित है।दूसरी बार पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री मां अंगारमोती के दर्शन करने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री इससे पहले भी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे । और अपने हर आयोजन में धमतरी गंगरेल स्थित मां अंगार मोती का नाम नेशनल टीवी में जरूर लेते है।
पत्रकारों के प्रश्न में श्री शास्त्री ने कहा कि धर्मांतरण रोकने के लिए कोने कोने में बसे हिंदुओं लोगों के बीच पहुंचकर उनकी पूछ परख करे साथ ही हिन्दू राष्ट्र के बात पर कहे कि हर हिन्दू एक हो जाए तो हिंदू राष्ट्र बनेगा बाकि ऊपर वाले कृपा। श्री शास्त्री के साथ उनके शिष्य बसंत अग्रवाल पहुंचे थे।
भाजपा नेताओ ने किया स्वागत लिया आशीर्वाद बागेश्वर पीठाधीश्वरपंडित धीरेंद्र शास्त्री के धमतरी आगमन पर प्रदेश भाजपा नेता प्रीतेश गांधी महापौर रामू रोहरा पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा पार्षद पिंटू यादव शामिल थे ।
