cgnews

डाक चौपाल का आयोजन

पिथौरा । उप डाकघर सांकरा अंतर्गत सपोस पोस्ट आफिस में उपसंभगीय निरीक्षक सरायपाली रवि साहू के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय डाक दिवस के अवसर पर डाक चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमे डाक घर के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान में इसके महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही डाक घर में संचालित विभिन्न बचत योजनाओं की जानकारी दी गई। इस चौपाल में POSB 135 खाते RPLI बीमा 20,00,000 प्रीमियम 30,100 व्यवसाय प्राप्त हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता PL paik उपडकपाल सांकरा द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उषा पुरुषोत्तम घृतलहरे अध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा किशोर चंद बघेल सरपंच सपोस रहे। कार्यक्रम में बबिता किशोर बघेल पूर्व सरपंच सपोस सेवा चौहान पंच , कुसुमलता कोसरिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सापोस,नरेन्द्र चौहान BPM सपोस, ठाकुर सिंह डडसेना BPM रिकोकला एवं सांकरा उपडाकघर अंतर्गत समस्त BO के BPM ABPM साथ ही ग्रामवासी सपोस गबोद उपस्थित रहे।

YOUTUBE
Back to top button