cgnews

संबलपुर : विजयदशमी पर हुआ भव्य पथसंचलन…..

संबलपुर में विजयदशमी पर हुआ भव्य पथ संचलन ।

धमतरी ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रत्येक मंडल में आयोजित होने वाले विजयदशमी कार्यक्रमों की श्रृंखला में, भोथली मंडल के ग्राम संबलपुर में विजयदशमी एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर 12 ग्रामों के स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में पथ संचलन किया, जिससे ग्राम का वातावरण राष्ट्रगीतों और घोष के साथ गुंजायमान हो उठा।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में माननीय प्रांत संघ चालक डॉ. टोप लाल वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जिला धमतरी के श्री के. पी. साहू ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त तहसीलदार भारत लाल ध्रुव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में 107 स्वयंसेवक तथा 254 गणमान्य नागरिक शामिल हुए — इस प्रकार कुल 361 लोगों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम की सफल आयोजन में आनंद स्वरूप, शशि पवार, डेनीस चंद्राकर, तारेंद्र चंद्राकर तथा संपूर्ण ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।

YOUTUBE
Back to top button