
अंजलि विहार कॉलोनी में रास गरबा प्रतियोगिता हर्षोल्लास के साथ संपन्न….
अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को 5 लाख 73 हजार रुपए के पुरस्कारों का किया वितरण

पिथौरा । अंजलि विहार कॉलोनी में शरद पूर्णिमा की रात रास गरबा प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लाश के साथ संपन्न हुआ देर रात तक चले उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने विजई प्रतिभागियों को पुरस्कारों का वितरण करते हुए उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी उक्त अवसर पर भारी संख्या में प्रतिभागी एवं दर्शक कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए मौजूद रहे ।
अतिथियों ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
इस अवसर पर बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य स्वप्निल तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंजलि विहार कॉलोनी के द्वारा आयोजित यह रास गरबा पूरे क्षेत्र में एक ऐसा धार्मिक आयोजन है जहां पूरे पारिवारिक माहौल के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजन संपन्न होता है और पूरी पारदर्शिता के साथ प्रतिभागियों को चयनित किया जाता है इसी का परिणाम है कि पिथौरा ही नहीं वरन रायपुर और उड़ीसा जैसे समीपस्थ प्रदेश के लोग भी यहां प्रतिभागी बनते हैं निश्चित ही अंजलि विहार कॉलोनी का यह आयोजन पूरे प्रदेश में हमारे क्षेत्र का नाम धार्मिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में गौरवान्वित कर रहा है ।
ज्ञात हो कि अंजलि विहार कॉलोनी लहरौद (पिथौरा) में नवरात्र के पर्व पर विगत 7 वर्षों से रास गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी उपरोक्त आयोजन किया गया था जिसका समापन समारोह कार्यक्रम शरद पूर्णिमा की रात्रि संपन्न हुआ ।
बसना विधानसभा के विधायक डॉ संपत अग्रवाल के प्रतिनिधि एवं युवामोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य स्वप्निल तिवारी के आतिथ्य एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री डुलीकेशन साहू के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
रात्रि 9:00 बजे से रास गरबा कार्यक्रम प्रारंभ होकर 2:00 बजे रात्रि तक संपन्न हुआ इस दरमियान दूर दराज की ग्रामीण अंचल से भी भारी संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने कला का प्रदर्शन किया । इसी तरह दर्शक दीर्घा में भी भारी संख्या में लोग कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद रहे ।
आयोजन समिति अंजलि विहार कॉलोनी रास गरबा उत्सव समिति के द्वारा इस वर्ष प्रतिभागियों के लिए कुल 5 लाख 73 हजार रुपए का नगद पुरस्कार रखा गया था ।
नौ दिनों तक चले उक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए समापन दिवस पर निर्णायक समिति के द्वारा विजयी प्रतिभागियों का चयन किया गया । जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ए प्रतिभागी के रूप में मुढ़ीपार के राधे गोविंदा रास गरबा ग्रुप का चयन कर 1लाख1हजार रुपए की नगद राशि का पुरस्कार मुख्य अतिथि स्वप्निल तिवारी के हाथों प्रदान किया गया ।
बी स्थान प्राप्त करने वाले नयापारा खुर्द निवासी कंचन राजपूत को 41 हजार रुपए नगद राशि प्रदान की गई । सी स्थान प्राप्त करने वाले करन सिंह एवं रितेश ध्रुव को संयुक्त रूप से 31 हजार रुपए नगद राशि का पुरस्कार अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया ।
इसी तरह दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले 4 प्रतिभागी रौनक सिंह सलूजा ,मीठी उजाला पिथौरा ,नेहरू लाल ,दीपिका ध्रुव लाखागढ़ को एक एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदान की गई । तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले आठ प्रतिभागी गीतांजलि डड़सेना ,तुलसी साहू ,स्टेला दास ,पूजा पटेल ,मन्नत यादव , पल्लवी भोई , उपासना निषाद ,निखिल जोशी प्रत्येक सभी को 7 हजार 5 सौ रुपए प्रदान किया गया ।
चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले चार प्रतिभागियों दुर्गेश सेन , अयान साहू , किरण श्रीवास , आदित्य रायपुर को प्रत्येक को चार-चार हजार रुपए नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।
इसके अलावा पंचम पुरस्कार के रूप में 7 प्रतिभागियों परी शर्मा , सीमा बारीक ,निष्ठा साहू ,बलजीत कौर सलूजा ,मुकेश सेन ,स्वीकृति सेन ,आशिया यादव को चांदी का मूर्ति प्रदान किया गया ।
इसी के साथ बेस्ट डांडिया का अवार्ड के रूप में बमलेशेरी डांस ग्रुप तथा आरती दीवान , व लाल घूंघट ग्रुप को प्रदान किया गया ।
इसके अतिरिक्त प्रतिदिन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले 70 प्रतिभागियों का चयन करते हुए उन्हें भी पांच पांच सौ रुपए की नगद राशि का पुरस्कार अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया ।
संपन्न हुए कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक विधायक प्रतिनिधि सुमित अग्रवाल ,समाजसेवी गुरु चरण सिंह सलूजा, व्यवसाई उदयराम नायक ,प्यारेलाल मिश्रा, राजेंद्र पुरोहित, विजय प्रधान, राजेश चौधरी मंचस्थ थे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र सिन्हा ,यू के दास, गौतम साहू , पुनीत सिन्हा ,गुरचरण सलूजा ,सैलेन्द्र डडसेना,रामकृष्ण मने,टिकेंद्र प्रधान ,अनिल सोई, रमेश सिंहा ,रमेश श्रीवास्तव, शेखर नायडू, बिट्टू सलूजा,कमलकिशोर यादव,आकाश सिंहा,तेजराम पटेल मिंकू आज़मानी, रोहिणी देवांगन , मनीष अग्रवाल , श्रीकांत भोई , डोलामणि साहू, राजेश कुमार भोई,शिव प्रसाद पटेल,कुलजीत आज़मानी,अरुण देवता ,खिलेश यादव, चिंटू (चिरंजीवी) सिन्हा ,पंकज भोई,प्रफुल्ल तिवारी, रविलाल पंडा,राणा,पिकुल साहू, अनाया साहू,कंचन साहू,नीना दास,रीता मने,रश्मि साहू, दीपिका देवांगन, शिवकुमारी सिंहा, प्रमिला सिंहा, सुशीला साहू, गायत्री साहू, अनीता भोई, प्रतिमा साहू, मनु भोई, शकुंतला अग्रवाल , कवलजीत कौर ,गुरमीत कौर, कंचन दीवान ,शारदा गोस्वामी, मनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर की मुख्य भूमिका रही । अंजलि विहार कॉलोनी लहरौद आयोजन समिति की ओर से समापन की पूर्व संध्या पर कृषि उपज मंडी प्रांगण में भोग भंडारा का आयोजन किया गया था जहां भारी संख्या में शहर वासी एवं आसपास के ग्रामीण अंचल से भी लोग पहुंचकर भोग भंडारा का लाभ प्राप्त किया । समापन कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत शिक्षक यू के दास के द्वारा किया गया ।
