
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी तय, दीपावली से पहले कई जिलों में एसपी स्तर पर तबादले की तैयारी – सूत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में दीपावली से पहले एक बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य गृह विभाग ने एक दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के तबादले की रूपरेखा तैयार कर ली है और आदेश किसी भी समय जारी हो सकता है। राजधानी रायपुर से लेकर जिलों तक पुलिस महकमे में इस संभावित बदलाव को लेकर हलचल बढ़ गई है।
प्रमुख जिलों में नया नेतृत्व सम्भावित
पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार के फेरबदल में कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद और रायगढ़ जैसे प्रमुख जिलों में पुलिस अधीक्षकों का बदलाव लगभग तय माना जा रहा है। सरकार इस कदम को प्रशासनिक संतुलन और बेहतर शासन व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय के रूप में देख रही है।
किसे कहां की जिम्मेदारी मिलने की चर्चाअभी तक प्राप्त
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार — 2010 बैच के एक अधिकारी को कोरबा जिले की कमान मिलने की चर्चा है।
2011 बैच के अधिकारी को पुलिस मुख्यालय रायपुर (PHQ)में पदस्थ किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
2013 बैच के अधिकारी को राजनांदगांव का नया पुलिस अधीक्षक बनाए जाने की बात सामने आई है।
2015 बैच के कुछ अधिकारियों को कवर्धा, सूरजपुर और सक्ती जैसे जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
वहीं, महासमुंद और धमतरी जिलों में comparatively युवा अधिकारियों की तैनाती की तैयारी है।
रायगढ़ एसपी पद के लिए दो नामों पर चर्चा चल रही है, जबकि वर्तमान पुलिस अधीक्षक को सीएएफ (CAF) की किसी बटालियन में कमांडेंट बनाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
सरकार इन अधिकारियों के कार्य से संतुष्ट
वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि – रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बेमेतरा, सुरगुजा और जांजगीर जिलों में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कार्य से राज्य सरकार बेहद संतुष्ट है। इन अधिकारियों ने अपने जिलों में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक समन्वय के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है।ऐसे में इन जिलों के पुलिस प्रमुखों को फिलहाल उनके वर्तमान पदों पर बनाए रखने की संभावना है।
कुछ अधिकारी नई दिशा में अग्रसर
सूत्रों से मिली जानकारी यह भी संकेत देती है कि कुछ अधिकारी नई भूमिका में नजर आ सकते हैं।
2012 बैच के एक वरिष्ठ अधिकारी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
2012 और 2015 बैच के दो अन्य अधिकारियों को मुख्यालय या विशेष शाखा में जिम्मेदारी दी जा सकती है।
वहीं, मुंगेली और बलरामपुर जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षक हाल के विवादों के बावजूद अपने पदों पर बने रहेंगे। सरकार इन अधिकारियों को सुधार के अवसर के रूप में कुछ और समय देने के पक्ष में है।
आदेश किसी भी क्षण संभव
प्रशासनिक गलियारों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार, गृह विभाग ने पूरी सूची तैयार कर ली है और इस पर अंतिम स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। उम्मीद है कि दीपावली से पहले ही तबादलों का आदेश जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अंतिम क्षणों में कुछ नामों में मामूली परिवर्तन या देरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।यह फेरबदल आने वाले महीनों में राज्य के पुलिस नेतृत्व की नई दिशा और प्राथमिकताओं को तय करने वाला महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। शासन का उद्देश्य इस बदलाव के माध्यम से पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रशासनिक दक्षता को और मजबूत करना बताया जा रहा है।
Disclaimer – यह जानकारी सत्ता के गलियारों से मिली मजबूत सूचनाओं पर आधारित है। हालांकि, आदेश जारी होने से पहले अंतिम क्षण के बदलाव या विलंब को नकारा नहीं जा सकता।
अस्वीकरण – उपरोक्त समाचार सूत्रों से मिली जानकारी एवंअन्य वेबसाइट्स की रिसर्च के आधार पर लिखी गई है । The Hawker News इसकी किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करता ।
