
भालू के हमले से दहशत: महासमुंद जिले के बिडोरा गांव में दो ग्रामीण घायल
महासमुंद। जिले के कोमाखान क्षेत्र के ग्राम बिडोरा में मंगलवार सुबह भालू के हमले से दहशत फैल गई। सुबह-सुबह हुए इस हादसे में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे दान बाई ठाकुर (60 वर्ष) पति भारत ठाकुर अपने घर के पास तालाब किनारे कचरा फेंकने गई थीं। तभी झाड़ियों के बीच से निकले भालू ने उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में दान बाई को सिर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।इसी दौरान छबिलाल साहू (55 वर्ष) पिता फगवा राम साहू जब अपने खेत की ओर बाइक से जा रहे थे, तब भालू ने उन पर भी हमला कर दिया। इस वार से उनके कूल्हे में गहरी चोट आई है।घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों घायलों को बचाकर बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

ग्रामीणों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से गांव के आसपास करीब 5 भालुओं का झुंड देखा जा रहा है, जिनमें छोटे भालू भी शामिल हैं।
बताया गया कि एक दिन पहले भी भालुओं ने गांव के बच्चों को दौड़ाया था, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। हालांकि विभागीय टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया था।वहीं, वन विभाग द्वारा प्राथमिक सहायता के रूप में दोनों घायलों को 500-500 रुपये की मदद राशि दी गई है।
वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भालुओं को जल्द पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाए, ताकि गांव में दोबारा ऐसी घटना न हो।
