
भक्ति और संस्कृति के रंगों में डूबा रास गरबा महोत्सव, महापौर जगदीश रामू रोहरा ने दी शुभकामनाएं ध
धमतरी । आमा तालाब रोड स्थित इनडोर स्टेडियम में आयोजित रास गरबा महोत्सव का भव्य समापन श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ। समापन समारोह में नगर निगम धमतरी के प्रथम नागरिक महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर रामू रोहरा ने कहा कि – “गरबा माता की आराधना मात्र एक नृत्य नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक है। नवरात्रि जैसे पर्व समाज में एकता, भाईचारे और समरसता का संदेश देते हैं। ऐसे आयोजन हमारी भावी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।”महापौर ने आयोजन समिति को सफल और सुंदर आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी और सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।समापन अवसर पर प्रस्तुत गरबा नृत्यों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धालु और नगरवासी माता की आराधना में भावविभोर होकर शामिल हुए। आयोजन के अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिससे युवाओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर माता की आराधना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की।
