cgnews

अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी ने किया जिला जेल का निरीक्षण… भोजन व्यवस्था सहित चिकित्सकीय सुविधाओं का लिया जायजा

महासमुंद ।अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी महासमुंद द्वारा आज बेमचा स्थित जिला जेल महासमुंद का निरीक्षण किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद, (छ0ग0) की सचिव श्रीमती आफरीन बानो द्वारा अपने विज्ञप्ति में बताया कि माननीय छ0ग0 उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका क्रमांक डब्लू.पी.पी.आई.एल 11/2013 में पारित आदेश दिनांक 15.12.2021 में प्रदत्त आदेशानुसार एवं छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में बेमचा स्थित जिला जेल में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी के पदाधिकारों द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया, महासमुंद जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महासमुंद सुश्री चेतना ठाकुर द्वारा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के पालन में बंदियो को दी जाने वाली विधिक सहायता, जेल में स्थापित व्हीसी कक्ष, बैरकों की व्यवस्था, जेल बिल्डिंग की व्यवस्था, नए बैरको का निर्माण, मुलाकात कक्ष, जेल विस्तारीकरण हेतु जमीन हस्तांतरण, बंदियों को प्रदत्त सुविधा, टायलेट की व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता, मनोंरजन के साधन, बंदियों के कपड़ो की दशा, पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ बंदियों को दी जा रही प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया।

अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी द्वारा बंदियों से प्रत्यक्ष रूप से जेल में उनके रहन-सहन, दिए जाने वाली औपचारिक सुविधा तथा न्यायालय में लंबित उनके प्रकरण तथा उनके अधिवक्ता तथा उनके समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा नवनिर्मित अतिरिक्त बैरको का भी जायजा लिया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा व्यवस्था के संबंध में जिला जेल महासमुंद के सहायक जेल अधीक्षक मुकेश कुमार कुशवाहा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कमेटी के निरीक्षण के दौरान पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अक्षा गुप्ता, नायब तहसीलदार जुगल किशोर, जेल चिकित्सा अधिकारी महेन्द्र चैधरी, थाना प्रथारी महासमुंद शरद दुबे सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button