cgnews

दीपावली से पहले माटी शिल्पियों को मिली सौगात – महापौर रामू रोहरा ने किया विद्युत चाक का वितरण

धमतरी। दीपावली पर्व से पूर्व नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा द्वारा आज छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के माध्यम से माटी शिल्पी हितग्राहियों को विद्युत चाक का वितरण किया गया।

इस पहल से पारंपरिक कारीगरों के कार्य में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।कार्यक्रम में आमदी (धमतरी) के हितग्राही देवकुमार खरतुली, उमेंद्र राम, होमन कुम्हार, ललित, होरी कुंभकार, कमलेश कुंभकार, ओमेश कुमार, श्रीमती प्रमिला और दादेश्वर को विद्युत चाक प्रदान किए गए।इस अवसर पर लाभान्वित माटी शिल्पियों ने छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नगर के प्रथम नागरिक महापौर रामू रोहरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार और निगम के सहयोग से अब उन्हें आधुनिक उपकरण प्राप्त हुए हैं, जिससे मिट्टी के उत्पाद निर्माण कार्य और भी सुगम और तेज़ होगा।महापौर रामू रोहरा ने कहा कि राज्य सरकार पारंपरिक कला एवं शिल्प को संरक्षित और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विद्युत चाक वितरण से न केवल उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, बल्कि शिल्पियों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने सभी लाभार्थियों को आगामी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

YOUTUBE
Back to top button