
आराध्य गरबा में पहुंचे पवन साय । कहा – धमतरी में मां की आसीन कृपा बनी रहे
धमतरी के अमर टाकीज परिसर में आयोजित आराध्य गरबा के चौथे दिन एक विशेष भक्त अतिथि बने, छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन मंत्री पवन साय मंच पर विराजे, माता दुर्गा की आरती की, पवन साय पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रह चुके है और अब भाजपा संगठन को सम्हाल रहे है।

पवन साय ने राजेश शर्मा द्वारा 15 सालों से किये जा रहे समाज सेवा के कामो की तारीफ करते हुए कहा कि, समाज सेवा बड़ा काम है, लेकिन इसमे निरंतरता रख पाना सबके बस में नही होता लेकिन राजेश शर्मा ने ये कर के दिखाया है।

आराध्य गरबा के आयोजन पँ राजेश शर्मा ने मंच से कहा कि, पवन साय जैसे व्यक्तित्व को संघ के प्रचारक रहे आज छत्तीसगढ़ भाजपा जैसे विशाल परिवार को मजबूती से बांध कर रखे हुए है, ये एक व्यक्ति नही बल्कि एक पूरी संस्था कहे जा सकते है, पँ राजेश ने कहा कि आज 5 -6 लोगो का परिवार बिखर जा रहा है, लेकिन साय जी भाजपा जैसे लाखो करोड़ो सदस्य वाले परिवार को न सिर्फ बांधे हुए है बल्कि और बड़ा करते जा रहे है, ऐसे में पवन जी से हम सभी सीख सकते है कि, संगठित कैसे रहा जा सकता है।
इस दौरान मंच पर महापौर रामु रोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, प्रितेश गांधी, पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल बरड़िया, और राजेंद्र शर्मा ,प्रकाश शर्मा ,कवीन्द्र जैन ,हेमलता शर्मा ,बीथिका विस्वास, लोकेश डागा , विकास शर्मा ,प्राची सोनी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन आराध्य गरबा में लाल रंग के साथ बॉलीवुड थीम तय किया गया था, गरबा के सभी प्रतिभागी भारतीय फिल्मों से जुड़े अनोखे परिधान पहन कर आये, और गरबा को सजीला और मनोरंजक बना दिया।
इस अनोखे आयोजन में देर रात तक लोग माता की भक्ति में नृत्य करते रहे ।
