
बोल कालिया से गूंज उठा गरियाबंद, पंडित युवाराज पांडेय का हुआ भव्य स्वागत,
तिरंगा चौक से कथा स्थल तक पुष्पवर्षा और जयकारों से सजी रही सड़कें।
गरियाबंद। नगर के कालिया प्रेमी ग्रुप की ओर से आज तिरंगा स्थल पर गुरुदेव पंडित युवाराज पांडेय का भव्य स्वागत किया गया।



तिरंगा चौक से कथा स्थल तक पूरे मार्ग में भक्तों ने फूल बरसाकर और जयकारों के साथ गुरुदेव का अभिनंदन किया। वर्तमान में गरियाबंद जिले में चल रही उनकी भागवत कथा ने जिलेभर में आध्यात्मिक वातावरण बना दिया है।
पंडित युवाराज पांडेय ने भक्तों से मिलते हुए कहा—“आज समाज जिस तेज़ी से आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है, उसमें धर्म और संस्कृति से जुड़े रहना अत्यंत आवश्यक है। विशेषकर युवाओं को भक्ति, संस्कार और आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर होना चाहिए। जब युवा धर्म से जुड़ेंगे तो परिवार मजबूत होगा, समाज में सद्भावना और भाईचारा बढ़ेगा और राष्ट्र भी सशक्त बनेगा।उन्होंने आगे कहा—“भागवत केवल कथा नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शन है। इसमें मानवता, करुणा और सेवा की शिक्षा निहित है। यदि हम कथा के सार को अपने जीवन में उतारें तो तनाव, अशांति और नकारात्मकता स्वतः समाप्त हो जाएगी। मेरी कामना है कि गरियाबंद की धरती से भक्ति और सद्भावना का संदेश पूरे प्रदेश में पहुँचे।




”स्वागत की विशेष झलकियाँ
• भव्य स्वागत – जिलेभर के भक्तों ने उत्साह और उमंग के साथ पंडित युवाराज का अभिनंदन किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। • विशाल काफिला – गुरुदेव के साथ निकले विशाल काफिले ने सबका ध्यान आकर्षित किया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल थे। • आध्यात्मिक माहौल –
कथा स्थल पर प्रवचन सुनकर श्रद्धालुओं ने शांति और आनंद का अनुभव किया।कालिया प्रेमी ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि गुरुदेव का यह आगमन जिले के लिए सौभाग्य है। उनकी वाणी और शिक्षाएँ लोगों के जीवन में नई ऊर्जा, भक्ति और सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।
