cgnews

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार – 11 बाइकें जब्त

महासमुंद पुलिस की बड़ी सफलता

खल्लारी थाना व सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में मोटरसाइकिल चोर गिरोह गिरफ्तार

महासमुंद। जिले की खल्लारी पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए वाहनों की कुल कीमत लगभग 3 लाख 95 हजार रुपये आंकी गई है।

मामला ऐसे खुला

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम तुपकबोरा निवासी कुलेश्वर चक्रधारी (उम्र 23 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 20 सितंबर 2025 को अपने हीरो एचएफ डीलक्स (क्रमांक CG 06 GH 7863) से खल्लारी मंदिर दर्शन करने गया था। दोपहर 1 बजे नारियल दुकान के सामने बाइक खड़ी कर वह मंदिर दर्शन करने गया। करीब 3 बजे लौटने पर बाइक वहां से गायब थी। खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चलने पर उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

आरोपियों की गिरफ्तारी

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि झलप चौक, बागबाहरा के पास कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में खड़े हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने गोलमोल जवाब दिए और बाद में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –

  1. बुधराम सिन्हा उर्फ बुधारू, पिता देहू राम सिन्हा, उम्र 39 वर्ष, निवासी भानसोज थाना आरंग, जिला रायपुर।
  2. गैंदलाल दीवान, पिता रामरतन दीवान, उम्र 35 वर्ष, निवासी अरंड, थाना खल्लारी, जिला महासमुंद।
  3. धनेश राम दीवान, पिता प्यारे राम दीवान, उम्र 38 वर्ष, निवासी अरंड, थाना खल्लारी, जिला महासमुंद।

आरोपियों ने बताया कि वे मिलकर पिछले एक माह से खल्लारी मेला स्थल, खल्लारी चौक, चरौदा और आसपास के गांवों से बाइक चोरी कर रहे थे और उन्हें बेचने की फिराक में थे।

जब्त वाहन

पुलिस ने आरोपियों से कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की, जिनकी कीमत 3,95,000 रुपये आंकी गई है। इनमें शामिल हैं –

  1. ग्लैमर (ब्लैक-सिल्वर) – कीमत ₹45,000
  2. स्प्लेंडर (CG06GA5617 ब्लैक-ब्लू) – ₹40,000
  3. हीरो एचएफ डीलक्स (ब्लैक) – ₹40,000
  4. एचएफ डीलक्स (ब्लैक-सिल्वर) – ₹50,000
  5. स्प्लेंडर प्लस (ब्लैक) – ₹45,000
  6. स्कूटी (स्लेटी, CG07LK0424) – ₹20,000
  7. ग्लैमर (ब्लैक-सिल्वर) – ₹40,000
  8. स्प्लेंडर प्लस (ब्लैक-ब्लू) – ₹20,000
  9. हीरो एचएफ डीलक्स (ब्लैक-रेड) – ₹30,000
  10. हीरो एचएफ डीलक्स (ब्लैक-रेड) – ₹35,000
  11. प्लेटिना (ब्लैक-सिल्वर) – ₹30,000

कानूनी कार्यवाही

आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button