cgnews

शक्ति की आराधना के साथ नशामुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाएँ : कोमल संभाकर

धमतरी। नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर युवा समाजसेवी कोमल संभाकर ने जनता से नशा मुक्ति का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि शक्ति और साधना का पर्व है, और यह हमें आत्मसंयम, संयमित जीवन और समाज को बेहतर बनाने की प्रेरणा देता है।

कोमल संभाकर ने कहा कि आज का सबसे बड़ा संकट यह है कि युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फँस रही है। यह लत केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को बर्बादी की ओर धकेल देती है। हमें इस नवरात्रि पर यह संकल्प लेना होगा कि हम नशे को त्यागेंगे और दूसरों को भी इससे बचने की राह दिखाएँगे। यही माँ दुर्गा की सच्ची आराधना है।उन्होंने आगे कहा कि नवरात्र जैसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में सबसे अधिक भागीदारी युवाओं की होती है। यदि हर आयोजन समिति और मंच से नशामुक्ति का संदेश दिया जाए, तो समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि हर आयोजन समिति और हर नागरिक इस पर्व से नशामुक्त समाज की मुहिम को आगे बढ़ाए, तो धमतरी जिला ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश इस अभियान से जुड़कर स्वस्थ और खुशहाल समाज का निर्माण कर सकता है।

YOUTUBE
Back to top button