cgnews
Trending

सेवा, संवेदना और संकल्प का संगम – कोमाखान से उठी स्वास्थ्य महायज्ञ की अलख

कोमाखान । गाँव की गलियों में जब सुबह की पहली किरणें उतरती हैं, तो जीवन की सबसे बड़ी दुआ यही होती है—स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि। परंतु अक्सर ग्रामीण अंचल स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझते रहते हैं।

ऐसे समय में जब राजनीति केवल भाषण तक सीमित दिखती है, कोमाखान से उठी यह पहल एक जीवंत उदाहरण बन गई है कि जनसेवा ही सच्ची राजनीति है।ग्राम पंचायत परसूली में सेवा पखवाड़ा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर आरंभ हुआ यह तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर केवल चिकित्सा का केंद्र नहीं रहा, बल्कि यह ग्रामीण समाज के लिए जनआशीर्वाद बनकर उतरा।

भारत माता और प्रभु श्रीराम के चित्र पर धूप अर्पित कर जब शिविर का शुभारंभ हुआ, तो वहाँ उपस्थित हर व्यक्ति ने यह अनुभव किया कि सेवा का मार्ग ईश्वर तक पहुँचने का सबसे सरल रास्ता है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रीतम दीवान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम ठाकुर, जनपद सदस्य लोचन पटेल, पहल संस्था खरियार रोड के संयोजक राकेश जैन, समाजसेवी श्याम केशरवानी, सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक व पूर्व मंडल अध्यक्ष भेखलाल (सागर) चंद्राकर, पिलेश्वर पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन जैन, खल्लारी मंडल अध्यक्ष लोकेश पनूरिया, महामंत्री लेखमणि पटेल, मंत्री जुगेश पटेल, सरपंच राटापाली पूर्णिमा परमेश्वर सोनवानी, परकोम सरपंच प्रतिनिधि परमेश्वर पटेल, पंडरीपानी सरपंच लीलाबाई दीवान, परसुली सरपंच जलसिंह चक्रधारी, झिटकी सरपंच प्रतिनिधि नूतन पटेल, सेवाभावी चिकित्सक डॉ. अरुण शुक्ला, सरपंच संघ अध्यक्ष एवन साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पंकज जैन, भाजपा नेता परमेश्वर यादव (पंडरीपानी), पुरुषोत्तम पटेल, देवेंद्र चक्रधारी, सुकेश नागपुरे, जगदीश पटेल, कन्हैया नायक, चंदर यादव, विष्णु चक्रधारी, छविलाल पटेल, धनेश साहू, उपसरपंच खिलावन यादव, सोसायटी अध्यक्ष कमलेश तांडे, विष्णु साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

युवा नेतृत्व का समर्पण

इस शिविर के संयोजन में भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन जैन की विशेष भूमिका उल्लेखनीय रही।

एक सामाजिक कार्यकर्ता और युवा हृदय सम्राट के रूप में उनकी पहचान केवल संगठन तक सीमित नहीं है, बल्कि वे जनसेवा के हर अवसर पर सक्रिय रहते हैं। इस शिविर के संचालन से लेकर मरीजों की सुविधाओं तक, हर छोटे-बड़े पहलू पर उनकी व्यक्तिगत निगरानी ने यह साबित किया कि नेतृत्व का असली अर्थ केवल मार्गदर्शन नहीं, बल्कि स्वयं सेवा में उतरना है। उनके परिश्रम और समर्पण ने इस आयोजन को नई ऊँचाई दी।

शिविर का प्रभाव

अब तक 288 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 165 लोगों को चश्मा प्रदान किया गया और 82 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया है। इन मरीजों को आगे रायपुर भेजकर निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मरीजों का शुगर, बीपी, वजन और सामान्य जांच की तथा आवश्यक दवाइयाँ भी उपलब्ध कराईं।

सेवा पखवाड़ा का अर्थ

यह आयोजन केवल चिकित्सा शिविर भर नहीं रहा, बल्कि ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का प्रतीक बन गया। यह वही पल है जब राजनीति सेवा का रूप ले लेती है और समाज उसे आशीर्वाद में बदल देता है।इस श्रृंखला में 21 सितंबर को सरस्वती शिशु मंदिर ग्रामीण, कसेकेरा में और 22 सितंबर को ग्राम पंचायत भवन, खैरटकला में इसी तरह का शिविर आयोजित होगा।कोमाखान से शुरू हुआ यह स्वास्थ्य महायज्ञ आने वाले समय में सेवा पखवाड़ा का सच्चा उदाहरण बनेगा। यह आयोजन बताता है कि सत्ता का असली उद्देश्य पद नहीं, बल्कि जनसेवा की तपस्या है।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button