
मेडिकल कॉलेज के नाम से गुमराह किया गया विपक्षी कांग्रेस पार्षद दल…..
तीन माह पूर्व महापौर, आयुक्त, अपर कलेक्टर, जिला चिकित्सा अधिकारी ने ग्राम परेवाडीह में किया था निरीक्षण
धमतरी–प्रदेश में पांच नये मेडिकल कॉलेज की केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के पश्चात 600 करोड रुपए के आवंटन में धमतरी का नाम न होने पर आक्रोशित होकर कांग्रेस के पार्षद नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन,पार्षद योगेश लाल, सुमन मेश्राम ने महापौर पर झूठी वाहवाही, के आरोप लगाए है।महापौर रामू रोहरा से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया कवर्धा,मनेंद्रगढ़,जांजगीर,गीदम, जशपुर में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के बाद प्रशासनिक प्रक्रिया तेजी से जारी हो गई है ।

इस पर कांग्रेस पार्षदों द्वारा तंज कसते हुए कहा है कि धमतरी में सरकारी मेडिकल कालेज के लिए जगह तलाशे जा रहे थे महापौर रामू रोहरा के नेतृत्व में तीन माह पूर्व अपर कलेक्टर, आयुक्त, जिला चिकित्सा अधिकारी सहित उनकी टीम ने ग्राम परेवाडीह में मेडिकल कालेज के लिए जगह चयनित किया था । ग्राम भानपुरी के सरपंच एवं ग्रामीण वासियों ने महापौर के कार्यालय में पहुंच कर पंचायत प्रस्ताव तैयार करते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन हेतु सहमति दी थी ।लेकिन ग्रामीण जनों के उम्मीदों में पानी फिर गया ग्राम परेवाडीह, भानपुरी सहित धमतरी की जनता महापौर रामू रोहरा से पूछ रही है कि कब आयेगा धमतरी में मेडिकल कालेज ?
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को ठगने का कार्य किया जा रहा है पार्षद सूरज गहरवाल,पूर्णिमा रजक,रामेश्वरी कोसरे ,भागी ध्रुव ने कहा कि प्रसारित सहित शहर की जनता को ठगने का काम न करे।जबकि नगर निगम धमतरी मूलभूत सुविधा को तरस रहा है शहर की मुख्य एवं अंदरूनी सके पूर्णता खराब हो गई है गड्ढे से नगर वासियों का चलना मुश्किल है ।
ग्रामीण क्षेत्रों के राज्य सरकार द्वारा मिली स्वीकृति में श्रेय को छोड़कर सामूहिकता के साथ नगर के विकास से संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाएं नहीं तो आने वाले समय में कांग्रेस आम जनमानस के साथ मिलकर उनकी घोषणाओं का सूची को उनसे पीछे पूछने के लिए नगर निगम का घेराव करेगी ।
