
विधायक ओंकार साहू विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में हुए शामिल
धमतरी विधायक ओंकार साहू ने क्षेत्र में आयोजित कई महत्वपूर्ण सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित हुए ।
सर्वप्रथम नगर पंचायत आमदी में स्टार युवा संगठन एवं मोर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान एवं मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में विधायक नेशिरकत की ।अपने उद्बोधन के दौरान विधायक साहू ने कहा – “रक्तदान महादान है, यह एक जीवन को बचाने का सबसे बड़ा उपहार है। इस अवसर पर रक्तदाताओं को हेलमेट भेंट कर हम सभी को सड़क सुरक्षा का संदेश दे रहे हैं। मैं इस पुनीत कार्य से जुड़े सभी रक्तदाताओं, आयोजकों एवं चिकित्सा टीम का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
“इसके उपरांत ग्राम दरगहन में विधायक निधि से स्वीकृत कला मंच के भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक साहू ने कहा –”यह मंच ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी कला और संस्कृति प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम बनेगा। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएँ।”
वहीं इस अवसर पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्री मति कविता योगेश बाबर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा – “विधायक श्री ओंकार साहू की संवेदनशीलता और क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पण से ग्रामीण इलाकों को नई पहचान मिल रही है। कला मंच जैसी पहल से ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा और गांव की संस्कृति को मजबूती मिलेगी। हम क्षेत्रवासी उनके इस योगदान के लिए आभारी हैं।

“इसी क्रम में आयोजित रामायण प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विधायक साहू ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा –”मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है। रामायण प्रतियोगिता न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे मूल्यों और संस्कृति को संजोए रखने का प्रयास है।”इसी क्रम में ग्राम बेलतरा में जय विश्वकर्मा बाबा समिति द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम में उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधायक साहू ने कहा –”विश्वकर्मा जयंती केवल एक पर्व नहीं, बल्कि श्रम, सृजन और समर्पण का उत्सव है। यह दिवस हमें कर्मनिष्ठा और परिश्रम की महत्ता का स्मरण कराता है।
“वहीं ग्राम भिड़ावर में राजमिस्त्री, कुली, रेजा एकता यूनियन संघ द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जयंती में श्रमिक साथियों को संबोधित करते हुए विधायक साहू ने कहा –”श्रमिक साथियों के परिश्रम, एकता और समर्पण को मैं नमन करता हूँ। आपके अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूँ।”
इन अवसरों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, श्रद्धालु, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।





Touch Me