cgnews

बिजली हाफ योजना में कटौती के एवं दर मे बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन

बिजली हाफ योजना में कटौती के एवं दर मे बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन

शहर अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने रत्नाबांधा चौक मे किया प्रदर्शन

धमतरी । प्रदेश में 400 यूनिट तक की बिजली माफ योजना को घटाकर 100 यूनिट किए जाने व बिजली दर में बेहद वृद्धि के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने शहर की रत्नाबांधा चौक में सांकेतिक प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया ।

ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि -भाजपा सरकार हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर आम जनता के ऊपर अत्याचार कर रही है। बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी और हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त किए जाने से आम जनता को बिजली बिल के नाम पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है ।

आगे कहा की 400 यूनिट हाफ योजना को बंद करना कहीं न कही ये संदेह पैदा करता है। कि ये जो प्रधानमंत्री की सूर्य घर योजना है, जिसमें 90 प्रतिशत सोलर पैनल के विभिन्न उपकरण अडानी द्वारा उत्पादित होता है और अडानी के इसी सोलर पैनल को बेचने के लिए ही केन्द्र सरकार सब्सिडी दे रही है और राज्य सरकार ने भी सब्सिडी देना प्रारम्भ कर दिया है।

जिला युवा कांग्रेस महासचिव गीतराम सिन्हा ने कहा क़ी बिजली बिल हाफ योजना पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय लागू की गई थी। वर्तमान की भाजपा सरकार ने बंद कर 100 यूनिट तक हाफ कर दिया गया है। यह भाजपा सरकार द्वारा महतारी योजना का जो 1000 रुपए की राशि महिलाओं को दी जा रही है, उसकी वसूली बिजली बिल बढ़ा कर की जा रही है।

उस 1000 रुपये की वसूली के लिए ही कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट बिजली हाफ योजना बंद की जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

YOUTUBE
Back to top button