
मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 70 छात्राओं को मिली सायकलें
मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 70 छात्राओं को मिली सायकलें
धमतरी।
शिवसिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल वितरण योजना अंतर्गत आज विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और छात्राओं को कुल 70 सायकलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता जगताप ने की। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बी. मैथ्यू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस योजना के महत्व पर प्रकाश डाला।



इस अवसर पर विभा चंद्राकर, कुलेश सोनी, चंद्रभागा साहू, नीतू त्रिवेदी, सीमा चौबे, रुक्मणि सोनकर एवं दीप्ति जाधव सहित गणमान्यजन मंच पर उपस्थित रहे।
महापौर श्री रामू रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की यह महत्वाकांक्षी योजना बालिकाओं को शिक्षा के मार्ग पर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सायकल मिलने से छात्राओं को न केवल विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी, बल्कि वे अपनी पढ़ाई में और अधिक मन लगाकर आगे बढ़ेंगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की नीतियाँ समाज के अंतिम पंक्ति के विद्यार्थियों तक पहुँच रही हैं और आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बेटियाँ हर मुकाम हासिल करेंगी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार एवं छात्राओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और महापौर रामू रोहरा के प्रति आभार व्यक्त किया।
