
नशा मुक्त ग्राम की ओर बढ़ता कदम: ग्राम पुरैना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
महिला कमांडो का गठन, ग्रामीणों को सशक्त कर नशा व साइबर अपराध के विरुद्ध किया गया जागरूक*
एसपी के निर्देश पर एसडीओपी कुरुद ने दिया सकारात्मक पहल को बढ़ावा*
◆ धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार तथा एसडीओपी कुरुद श्रीमती रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी भखारा द्वारा ग्राम पुरैना (कुम्हारी), भखारा में नशा मुक्ति एवं साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराकर उन्हें इससे दूर रहने हेतु प्रेरित करना था।




◆ इस अवसर पर महिला कमांडो दल का गठन किया गया, जिसमें स्थानीय महिलाओं को शामिल कर उन्हें गांव की सुरक्षा व नशा विरोधी गतिविधियों में भागीदारी हेतु सशक्त किया गया। एसडीओपी श्रीमती मिश्रा ने महिला कमांडो को अच्छे कार्य हेतु प्रोत्साहित किया एवं ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे नशे के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े हों और अपने गांव को नशा मुक्त बनाएं।
◆ कार्यक्रम में सायबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर भी ग्रामीणों को सजग किया गया। उन्हें बताया गया कि वे अनजान लिंक, कॉल या बैंकिंग धोखाधड़ी से कैसे बचें तथा किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
◆ यह पहल ग्रामीणों में सकारात्मक सोच एवं सुरक्षा की भावना को बल प्रदान करती है, और पुलिस व जनता के बीच बेहतर समन्वय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।





Touch Me