
cgnews
प्रेस क्लब धमतरी ने दी प्रख्यात कवि सुरजीत नवदीप जी को श्रद्धांजलि…..
धमतरी प्रख्यात हास्य कवि सुरजीत नवदीप के आकस्मिक निधन पर आज प्रेस क्लब भवन में श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सभा रखा गया था साथ ही नगर पालिका के भूतपूर्व मनोनीत अध्यक्ष के के ढांड जी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गई है .



इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल ठाकुर उपाध्यक्ष कमलेश पाण्डेय उमेश वशिष्ठ कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र श्रोती सचिव राज सोनवानी संगठन सचिव सतेंद्र शर्मा खेल प्रभारी दिनेश देवांगन सहित अस्थाई सदस्य मुस्तुफा दावदी लोकेश करैत अवधेश पाण्डेय कृष्णा जगताप उपस्थित थे
