cgnews
Trending

गौमाता के साथ राष्ट्र सेवा का संकल्प लेकर मोदी जी का मनाया गया जन्म दिवस माध्यम बने प्रीतेश गांधी

राष्ट्र,राम, रोटी, रक्षा की चिंता करने वाले समग्र व्यक्तित्व का नाम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी -:रामू रोहरा

मोदी जी ने चुनाव के साथ-साथ देश के आम जनमानस का जीता है दिल और यही आत्मनिर्भर भारत के विकसित भारत 2047 तक की यात्रा का है पवित्र एवं सफल माध्यम-: प्रीतेश गांधी

धमतरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी भावनाओं के अनुरूप उनके शुभचिंतकों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया इसी सेवा के कार्य से सरोकार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी द्वारा राष्ट्रीय गौशाला में पहुंचकर गौ माता को विभिन्न प्रकार के आहार परोसते हुए सेवा पखवाड़ा में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र की सेवा, धर्म की सेवा तथा जनता की सेवा का संकल्प दोहराया गया, इस पवित्र कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित महापौर रामू रोहरा ने कहा कि राष्ट्र, राम, रक्षा तथा रोटी के माध्यम से समग्र देश के नागरिकों की सेवा करने वाले व्यक्तित्व का नाम ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और जिसके कारण ही भारत का तेजी से विकास हो रहा है इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। प्रीतेश गांधी ने नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कहा है कि केंद्र सरकार के मुखिया के रूप में पिछले तीन पंचवर्षीय कार्यकाल से प्रधानमंत्री जी ने देश के आम जनमानस के बीच लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव में विजय श्री प्राप्त तो की ही है लेकिन उनकी लोकप्रियता यहां दर्शाती है कि उन्होंने चुनाव के साथ-साथ लोगों का दिल और विश्वास जीता है और यही आधार उन्हें आत्मनिर्भर विकसित भारत 2047 तक मां भारती को विश्व पटेल पर स्थापित करने का पवित्र एवं सार्थक माध्यम बनेगी। गौशाला में उक्त अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा तथा पार्षद गणों में पिंटू यादव , मेघराज ठाकुर, कुलेश सोनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वर्तमान नागरिक तथा गौशाला ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहें।

YOUTUBE
Back to top button