cgnews

महासमुंद जिले में लौटने लगे हैं एनएचएम कर्मचारी….करीब 80 ने की जॉइनिंग – सूत्र

महासमुंद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर जारी गतिरोध के बीच अब कर्मचारियों की वापसी की खबर सामने आ रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले में शाम होते होते लगभग 25 से 30 एवं समाचार लिखे जाने तक लगभग 70 से 80 एनएचएम कर्मचारियों ने दोबारा जॉइनिंग कर ली है।

सरकार का सख्त रुख

प्रदेश सरकार ने 16 सितंबर तक काम पर लौटने का आदेश जारी किया था। सरकार ने साफ कहा था कि यदि कर्मचारी काम पर वापस नहीं आते हैं तो उनकी नियुक्ति समाप्त कर दी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि इसी चेतावनी और लगातार मान-मनौव्वल के बाद अब कुछ कर्मचारी वापस लौटने लगे हैं।

संघ का बयान

हालांकि, एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष का कहना था कि सरकार का “दबाव वाला आदेश” स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि जब तक संघ की 10 सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं होगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

लंबा खिंचा विवाद

  • 18 अगस्त से एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर
  • 13 अगस्त को सरकार और कर्मचारियों के बीच बैठक असफल
  • 3 सितंबर को 25 कर्मचारियों की सेवा समाप्त
  • इसके बाद से प्रदेशभर में 16,500 से अधिक कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफे दिए ।

महासमुंद जिले में हो चुकी है वापसी की शुरुआत

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले में शाम होते-होते25 से 30 कर्मचारियों ने जॉइनिंग कर ली थी वहीं समाचार लिखे जाने के समय 70 से 80 कर्मचारियों के जॉइन करने की सूचना आ रही है । वहीं अन्य जिलों में भी धीरे-धीरे स्टाफ की वापसी की संभावना जताई जा रही है।

आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि सरकार और कर्मचारी संघ के बीच टकराव खत्म होकर स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बहाल होंगी या संघर्ष और तेज होगा।

लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…..सुबह कार्यालयों के खुलने के बाद हम अधिक से अधिक प्रामाणिक जानकारी आप तक जरूर पहुंचाएंगे ।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button