C.G.

क्रूरता पूर्वक ले जाई जा रही पांच गायों सहित चार आरोपी गिरफ्तार

धमतरी पुलिस की बड़ी सफलता – क्रूरता पूर्वक ले जाई जा रही पांच गायों सहित चार आरोपी गिरफ्तार
बिना नंबर की पिकअप जब्त, आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल

धमतरी। 15 सितम्बर 2025।
धमतरी पुलिस ने पशु तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए क्रूरता पूर्वक ले जाई जा रही पांच गायों को सुरक्षित कराया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मौके से बिना नंबर की पिकअप वाहन भी जप्त किया गया।

घटना का विवरण

थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अमलीडीह में सफेद रंग के बिना नंबर पिकअप बुलेरो वाहन में पांच गायों को क्रूरता पूर्वक भरकर, बिना चारा-पानी के कत्ल की नियत से परिवहन किया जा रहा है।

  • सूचना मिलते ही थाना मगरलोड पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घेराबंदी की।
  • पुलिस को देखकर चारों आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, किंतु पुलिस की तत्परता से उन्हें वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
  • मौके से 05 नग गायों को सुरक्षित बरामद किया गया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25,000 रुपये आंकी गई।

आरोपियों से पूछताछ

गवाहों की मौजूदगी में पूछताछ पर आरोपी चांद कुर्रे ने बताया कि वह अपने साथियों विकास आडिल, दुर्गेश ध्रुव और लीलाराम के कहने पर बिना नंबर की पिकअप गाड़ी लेकर अमलीडीह आया था और वहीं से जानवरों को ढूंढकर वाहन में भरा गया।
वाहन एवं मवेशियों से संबंधित दस्तावेज मांगने पर आरोपीगण कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।

पुलिस की कार्यवाही

गवाहों की मौजूदगी में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से –

  • सफेद रंग का बुलेरो पिकअप वाहन
  • 05 नग गायें
    विधिवत जप्त कीं।

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

कानूनी प्रावधान

थाना मगरलोड में इस संबंध में अपराध क्रमांक 138/2025 पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध धाराएँ –

  • धारा 4, 6, 10 – छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004
  • धारा 11 – पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960
    के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. चांद कुर्रे, पिता चैनसिंह कुर्रे, उम्र 19 वर्ष, निवासी सांकरा, थाना सिहावा, जिला धमतरी।
  2. राहुल कुर्रे, पिता स्व. प्रहलाद कुर्रे, उम्र 23 वर्ष, निवासी सांकरा, थाना सिहावा, जिला धमतरी।
  3. दुर्गेश कुमार ध्रुव, पिता सुंदरलाल ध्रुव, उम्र 31 वर्ष, निवासी पाईकभाठा, जिला धमतरी।
  4. लीलाधर जोगी, पिता शिवकुमार जोगी, उम्र 23 वर्ष, निवासी सांकरा, थाना सिहावा, जिला धमतरी।

धमतरी पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से पशु तस्करों में हड़कंप है और आमजन में पुलिस की छवि और अधिक मजबूत हुई है।

YOUTUBE
Back to top button