C.G.

सरकारी स्कूल में हुई चोरी का महासमुंद पुलिस ने किया खुलासा


आरोपी गिरफ्तार, गैस सिलेंडर सहित सामान बरामद

महासमुंद। सरायपाली क्षेत्र के ग्राम बिलाईगढ़ स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से चोरी गया सामान बरामद हुआ है।

घटना का पूरा विवरण

  • प्रधान पाठक ने थाना सरायपाली में 13 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
  • उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को शाम 4 बजे रोज़ की तरह स्कूल बंद किया गया था।
  • अगले दिन सुबह 7:30 बजे पहुँचने पर अतिरिक्त भवन का ताला टूटा मिला।
  • भीतर जाकर देखा तो गैस सिलेंडर गायब था।
  • साथ ही रसोई कक्ष से गंजी और कढ़ाई भी चोरी हो गई थी।
  • किसी अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
  • इस पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 254/25, धारा 331(4), 305 बीएनएस दर्ज किया गया।

पुलिस की विवेचना और कार्यवाही

  • विवेचना के दौरान 14 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिली।
  • पुलिस टीम ने ग्राम जोगनीपाली में एक युवक से पूछताछ की।
  • पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजू भट्ट पिता खोलबाहरा भट्ट, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम जोगनीपाली बताया।
  • आरोपी ने कबूला कि उसने अपने साथी रोशन मूडपहार के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी।
  • 12 सितम्बर की रात दोनों ने मिलकर स्कूल से गैस सिलेंडर, गंजी और कढ़ाई चोरी कर लिए थे।
  • पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सामान जब्त कर लिया।

कानूनी कार्यवाही

  • आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।
  • न्यायालय में पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

महासमुंद पुलिस ने तेज़ी से कार्यवाही करते हुए चोरी का खुलासा कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचाया। साथ ही स्कूल से चोरी हुआ कुल 8,000 रुपए कीमती सामान भी बरामद कर लिया गया।

डॉ.भास्कर राव पांढरे

डॉ.भास्कर राव पांढरे वर्ष 2010 से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं । इन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में सह संपादक के पद पर अपने दायित्वों का व निर्वहन किया है ।2023 की विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभाओं में जनता का अभिमत जानने के लिएजननायक कार्यक्रम लेकरपहुंचे थे , जो विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत लोकप्रिय हुआ था । वर्तमान में यह The Howker News के प्रधान संपादक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YOUTUBE
Back to top button