C.G.

बीसीएस शासकीय पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ एलुमनी कार्यक्रम…

धमतरी।
बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर एलुमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धमतरी नगर निगम के महापौर श्री रामू रोहरा जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में महापौर जी ने महाविद्यालय परिवार, पूर्व विद्यार्थियों एवं उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “रजत जयंती केवल 25 वर्षों की यात्रा का उत्सव नहीं है, बल्कि यह उन सफलताओं और उपलब्धियों की गाथा है जो इस महाविद्यालय ने समाज और राष्ट्र को दी हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज से निकले विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में धमतरी का नाम रोशन कर रहे हैं। इस तरह के एलुमनी कार्यक्रम से नए छात्रों को प्रेरणा मिलती है और पुरानी यादें भी ताजा होती हैं।

कार्यक्रम में प्राचार्य, प्राध्यापकगण, पूर्व छात्र-छात्राएं एवं वर्तमान विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में सभी ने महाविद्यालय की निरंतर प्रगति एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

YOUTUBE
Back to top button