C.G.

ग्राम अंगारा में महापौर ने किया शेड निर्माण का भूमिपूजन

धमतरी। आज ग्राम अंगारा के साहू समाज भवन परिसर में महापौर श्री रामू रोहरा जी ने 15 लाख की लागत से बनने वाले शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

महापौर श्री रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज भवन केवल इमारत नहीं, बल्कि आपसी मेल-मिलाप, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का सशक्त केंद्र होता है। शेड निर्माण से समाज के विभिन्न कार्यक्रमों को और अधिक सुविधाजनक वातावरण मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनेश्वरी साहू ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अमन राव, श्री बालाराम साहू, श्री मुरारी यदु, श्री मति फतेश्वरी साहू, श्री भीमसेन साहू और श्री प्रहलाद साहू सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर साहू समाज ग्राम पंचायत अंगारा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
समाज के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों में विशेष रूप से —
विवेक साहू, यादराम साहू, श्रीमती दीपा साहू, मोहन सिंह साहू, किशोर ठाकुर, नरेश साहू, कोमलराम साहू, रतनलाल साहू, अशोक साहू, पेमेंट साहू, विजयराम साहू, फुलेश्वर साहू, थानेश्वर साहू, महेश साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

ग्राम पंचायत से सरपंच श्रीमती सोनकुमारी, हिम्मतलाल साहू, उपसरपंच श्री खुमान साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

YOUTUBE
Back to top button