
इस वर्ष नहीं होगा ब्रह्म गरबा महा उत्सव
धमतरी ।विगत आठ वर्षों सें धर्म की नगरी धमतरी में राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच व युवा मंच के सयुक्त तत्वधान में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर ब्रह्म गरबा का आयोजन किया जाता रहा है किन्तु इस वर्ष समाज के संरक्षक व सर्व सनातन हिंदू समाज के ध्वज वाहक विभिन्न धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समस्त सनातनियों कों एक करने संकल्पित पंडित राजेश शर्मा द्वारा नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक में आराध्य गरबा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसका स्वागत करते हुए सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष आराध्य गरबा महाउत्सव के चलते ब्रह्म गरबा नहीं किया जायेगा बल्कि अधिक से अधिक संख्या में आराध्य गरबा में सभी कों शामिल होकर आयोजन कों सफल बनाया जायेगा ।
यह गरबा किसी समाज विशेष नहीं अपितु सभी सनातनी साथियों व परिवार जनों के लिए आयोजित है, ब्रह्म गरबा आयोजन समिती के प्रमुख बरखा डीप शर्मा,विक्रांत शर्मा व पीयूष पांडेय द्वारा जानकारी दी गई की इस वर्ष समाज द्वारा प्रतिवर्ष की तरह नौ कन्या भोज व सुहागिन पूजा का आयोजन होना तय है साथ ही आराध्य गरबा में परिवार सहित पधार कर माता की भक्ति में गरबा के माध्यम से अपनी अपनी हाजरी लगाने की अपील की गई है ।
