
एसडीएम सरायपाली के नेतृत्व में नशामुक्ति जनजागरुकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का सफल आयोजन
जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह (आई.ए.एस.)के कुशल निर्देशन में विकासखंड मुख्यालय सरायपाली में नशामुक्ति जनजागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री अनुपमा आनंद (आई.ए.एस.)के कुशल नेतृत्व में किया गया।


नशामुक्ति जनजागरूकता रैली को एसडीएम सरायपाली द्वारा शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली के खेल मैदान में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें एनसीसी,एनएसएस,स्काउट – गाइड, रेडक्रॉस,स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षक -शिक्षिकाओं,प्राध्यापकों एवं विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं अधिकारियों – कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से इस वृहद रैली में शामिल होकर नशामुक्ति हेतु व्यापक रूप से आमजन को संदेश दिया।


एसडीएम सरायपाली सुश्री अनुपमा आनंद (आई.ए.एस.) ने अपने संबोधन में कहा कि हमें “नशामुक्त भारत अभियान” के सफ़ल क्रियान्वयन में योगदान देते हुए स्वस्थ समाज के निर्माण हेतू अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्र की उन्नति हेतू कार्य करना है।
उन्होंने कहा कि नशा,नाश की जड़ है इसलिए नशा से दूर रहने और लोगों को भी नशामुक्त रहने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया साथ ही कहा कि नशा से विभिन्न पहलुओं पर केवल विनाश/हानि होता है इसलिए हमें सृजनशीलता,रचनात्मकता की ओर अपने ऊर्जा को लगाना है और सभी को नशामुक्ति समाज के निर्माण के लिए सार्थक पहल करने की जरूरत पर ध्यान आकृष्ट कराया।
नशामुक्ति जनजागरूकता रैली बैनर,पोस्टर,फ्लैक्स,स्लोगन की तख्तियों सहित हाईस्कूल मैदान से प्रारम्भ हुईं जो शहर के मुख्य चौक चौराहों से गुजरते हुए पुरानी मंडी तक गई एवं वापस पुन: हाई स्कूल मैदान में आकर संपन्न हुई।
आमजन,राहगीरों आदि की बहुत भीड़ वाली जगह जयस्तंभ चौक पर व्याख्याता रेखा पुरोहित एवं हिमाद्री प्रधान के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सरायपाली से अनुष्का प्रधान,पूजा सोनी एवं विद्यार्थियों की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का बखूबी मंचन करते हुए नशा के दुष्प्रभाव को बतलाते हुए नशा से दूर रहकर,स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और जीवन में प्रगति,खुशहाली लाने की मार्मिक अपील की।वहीं पुरानी मंडी परिसर में सहायक प्राध्यापक/एनएसएस प्रभारी यू.के.बरिहा, प्राची गुप्ता एवं पीताम्बर बाघ के मार्गदर्शन में स्व.राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के एनएसएस स्वयंसेवकों- डिग्रीलाल मिरी,पार्वती रात्रे की टीम ने नशामुक्ति संबंधी नुक्कड़ नाटक का जीवंत प्रदर्शन किया और नशामुक्त समाज बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया।
“नशामुक्त भारत अभियान”अन्तर्गत एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए नशामुक्त समाज बनाने हेतू दृढ़ संकल्पित होने एसडीएम द्वारा शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम संचालन बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एसडीओपी ललिता मेहर,तहसीलदार श्रीधर पंडा,नायब तहसीलदार हरि भोय,सीईओ अमित कुमार हालदार,बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल,बीएमओ डॉ कुणाल नायक,प्राचार्य जे.पी.पटेल,मनोज पटेल,एनसीसी फर्स्ट ऑफिसर जोगीलाल पटेल,स्काउट – गाइड वि.खं.सचिव यशवन्त चौधरी,पूर्व सचिव हेमंत चौधरी,रविन्द्र पटेल, प्रदीप नारायण सेठ,घनश्याम दीप,सीएसी – सुशील चौधरी,विद्याधर साहू,श्रवण प्रधान, कामता पटेल,नवीन कुमार मिश्रा,शिक्षक दिनेश कुमार पटेल,सुनील दास,संगीता पंडा,मनीषा कुर्रे,देवकी पटेल,यास्मीन खान,सुनील खेस,लैब टेक्नीशियन राजकुमार पटेल आदि के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों,अधिकारियों/कर्मचारियों एवं दर्शकों की काफ़ी भीड़ रही।
विकासखंड सरायपाली के विभिन्न स्कूलों में बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी के मार्गदर्शन में बड़े जोर- शोर से नशामुक्ति जागरुकता संबंधी बैनर,पोस्टर, स्लोगन लेखन कर गांव- गांव में गली -गली में नशामुक्ति की गूंज सुनाई दी। नशामुक्ति जागरुकता के लिए रैली एवं विविध प्रोग्राम 90 मिडिल स्कूल एवं 38 हाई/हायर सेकंडरी स्कूलों में नशामुक्ति संबंधी कार्यक्रम आयोजन उत्साह के साथ किया गया।
