
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल के साथ भाजपा नेताओं ने शिक्षा मंत्री से की सौजन्य भेंट….
पिथौरा-स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव से मंत्रालय में सौजन्य भेट कर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री दुलिकेशन साहू किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय डड़सेना ने शाल श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी ।

युवा मोर्चा नेता स्वप्निल तिवारी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय का दायित्व अपने आप में इसलिए अहम है क्योंकि नई शिक्षा नीति का आगाज हो चुका है l और इसके सफल क्रियान्वयन का दायित्व आपके मजबूत कंधों पर सौपा गया है निसंदेह शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन होगा और आपके कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शिक्षा का हब बनेगा l शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में हमारा छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि पिथौरा ब्लाक की शैक्षिक समस्याओं को लेकर जल्द ही प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से पुनः भेंट करेगा l
