cgnews

जनहित मुद्दो को लेकर विपक्ष के पार्षदों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम के बाहर दिया धरना

मूलभूत सुविधा देने में नाकाम निगम प्रशासन, पार्षदों को उनके अधिकारों से किया जा रहा वंचित–कांग्रेस पार्षद

धमतरी–राशन कार्ड संबधित कार्यों , वार्ड विकास शुल्क का उपयोग अन्य वार्ड में करने, स्ट्रीट लाइटों का मरम्मत न होने, खराब हुए नलों का सुधार न होने , पार्षद निधि जो कि पार्षदों का अधिकार है वो कार्य न होने से नाराज कांग्रेसी पार्षदों ने धरना दिया,डीजल चोरी पे क्या कार्यवाही हुई सहित जनहित मामलो पर निगम आयुक्त को घेरा पार्षदों ने बताया कि वार्ड में निवासरत लोगो से निर्माण कार्यों के नाम से विकास शुल्क लिए जाते है जिस राशि का उपयोग वार्ड के विकास रोड, नाली,बिजली,सड़क ,पानी सहित वार्ड विकास के कार्यों में किया जाता है उस राशि का उपयोग अन्य वार्डो में किए जाने का प्रयास किया जा रहा है । जो कि सारा सर गलत है ।

शहर के कई जगह पर स्ट्रीट लाइटें बंद है लाइटें खंबे से रिपेरिंग के नाम से निकाली जाती है लेकिन दुबारा लाइटें नही लगाई जाती क्योंकि सुधार कार्य का समान ही नही है । जल विभाग का हाल तो और खस्ता है महीनो से महासागर हैंड पंप बंद पड़े है 6 महीने में 7 बार फिल्टर प्लांट में खराबी आ चुकी है जिम्मेदार लोग मौन है आम जनता त्रस्त है । सड़को का तो ये हाल है की सड़क में गड्ढे है की गड्ढों में सड़क है शहर की जनता अपने आप को ठगी हुई महसूस कर रही है पेपर में करोड़ों की सौगात की बात की जाती है लेकिन धरातल पर कार्य शून्य है ।

स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है खराब लाइटों को बनाने के लिए भी फंड नही है , हैंड पंप खराब पड़े है नलों में टोटी महीनों से नागरिकों के राशन कार्ड संबंधी फाइलें निगम कार्यालय में लंबित पड़ी हुई हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उन पर हस्ताक्षर करने से बचते आ रहे हैं। इस कारण हजारों परिवारों को सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।जनता की बुनियादी जरूरतों से जुड़ा यह मुद्दा नगर निगम की गंभीर असफलता को दर्शाता है। गरीब और जरूरतमंद नागरिक बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाते हैं, परंतु अधिकारियों की बेरुखी और टालमटोल रवैये के कारण उन्हें निराशा ही हाथ लगती है।

जनता परेशान है, लेकिन प्रशासन मौन है।कचरा संग्रहण के लिए सैकड़ों रिक्शा की खरीदी की गई है रिक्शा की स्थिति इतनी खराब है कि पक्ष और विपक्ष दोनों ने उसके गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाए हैं भारी बारिश में रिक्शा कार्यशाला में खड़ी हुई है और जंग खा रही है ना इस वार्ड में दिया जा रहा है ना इसे वापस भेजा जा रहा है ।डीजल घोटाले पर जांच समिति बनाकर 15 दिनों में रिपोर्ट देने की बात निगम आयुक्त ने की थी जिसकी रिपोर्ट अब तक नही आई है कांग्रेस पार्षदों ने स्पष्ट कहा है जनता के हित की लड़ाई हम निरंतर जारी रखेंगे । आज मजबूर होकर विपक्षी पार्षदों को नगर निगम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल के बाहर धरना देकर बैठना पड़ा।

यह कदम उन्होंने जनता की आवाज को बुलंद करने और अधिकारियों तक संदेश पहुँचाने के लिए उठाया। विपक्ष का स्पष्ट कहना है कि जनता को उसका अधिकार दिलाना उनका कर्तव्य है ।नगर निगम का दायित्व जनता की सेवा करना है, न कि जनता को परेशान करना। विपक्षी पार्षद मंडल का आह्वान है कि प्रशासन तुरंत इस समस्या का समाधान करे और नागरिकों को उनका हक दिलाए नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उप नेता विशु देवांगन, योगेश लाल, गजानंद रजक, सोमेश मेश्राम धरने पर बैठे रहे ।

YOUTUBE
Back to top button